लखनऊ। माल थाना क्षेत्र में रहने वाले एक कारोबारी युवक को सोमवार रात जान से मारने की धमकी दी गई। मंगलवार सुबह युवक घर से निकाल तभी रास्ते में उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। उसका शव गांव के बाहर नहर किनारे पड़ा मिला। उसका सिर बुरी तरह से कूचा गया था। उसके सिर पर नाक से खून बह रहा था। मृतक के भाई ने ग्राम प्रधान पति, उसके बेटे समेत छह लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
माल के चंदवारा गांव निवासी भुपेन्द्र 22 वर्ष की गहदो गांव में हार्डवेयर की दुकान थी। सोमवार शाम को भूपेंद्र अपनी दुकान बंद कर घर लौटा था। तभी रात को उसके मोबाइल पर प्रधान पति बेचालाल का फोन आया। फोन पर भूपेेंद्र और बेचालाल के बीच गाली गलौच होने लगी। बेचालाल ने भूपेंद्र को जान से मारने की धमकी देते हुए फोन रख दिया। मंगलवार सुबह करीब छह बजे भूपेंद्र घर से बिना बताए कहीं निकला था। लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा। काफी देर तक परिजनों ने उसकी तलाश की मगर उसकी खबर नहीं मिली। लिहाजा परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी बीच मृतक के बड़े भाई रणधीर को जानकारी हुई कि गांव के बाहर नहर किनारे भूपेंद्र का शव पड़ा है।
जानकारी पाकर रणधीर परिजनों व ग्रामीणों के साथ घटना स्थल पर पहुंचा जहां भूपेंद्र खून से लथपथ पड़ा हुआ था। उसका सिर बुरी तरह से कूचा गया था। उसके नाक व सिर से खून बह रहा था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि मृतक के भाई ने प्रधान पति बेचालाल, उसके बेटे अनिल, गांव के बाबूलाल, रामकुमार समेत छह लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में नामजद मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
लोहे और गला कसकर हुई हत्या
पुलिस का कहना है कि युवक की मौत लोहे की रॉड से वार कर की गई है। जिस तरह से उसके सिर पर चोट है उससे साफ है कि किसी भारी चीज से हमला किया गया है। इतना ही नहीं सिर पर ताबड़ृतोड़ कई वार भी किए गए। जिससे सिर बुरी तरह से कुचला हुआ था।
चुनावी रंजिश की बात आ रही सामने
परिजनों का आरोप है कि प्रधानी के चुनाव को लेकर बेचालाल से उनकी रंजिश चल रही थी। चुनाव में वोट न देने को लेकर बेचालाल आए दिन धमकी देता था और देख लेने की बात कहता था। घटना से पहले वाली रात को भी फोन पर बेचालाल ने भूपेंद्र को धमकी दी थी और सुबह उसकी हत्या हो गई।
दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
घटना स्थल का नजारा भूपेंद्र के साथ हुई वारदता की दास्ता खुद ही बयां कर रहे थे। घटना स्थल पर संघर्ष के निशान मिले हैं। इससे साफ है कि उसे दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया। सिर पर लोहे की रॉड से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया।
प्रेम प्रसंग की भी आशंका
ग्रामीणों में इस बात की चर्चा थी कि भूपेंद्र का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी युवती को प्रधान का बेटा अनिल भी प्रेम करता था। लिहाजा दोनों के बीच कई बार तकरार भी हो चुकी थी। इस बात को लेकर अनिल ने भूपेंद्र को कई बार धमकाया भी था लेकिन वह नहीं माना। फिलहाल पुलिस का कहना है कि वह कई बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है।