योगी सरकार की इलेक्ट्रिक वाहन नीति को मंजूरी

0
1310

लखनऊ। इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण और चार्जिंग स्टेशन की स्थापना के लिये 40 हजार करोड़ रूपये से अधिक के निवेश को आकर्षित करने की कवायद में जुटी उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को नयी इलेक्ट्रिक वाहन नीति को मंजूरी दे दी। मुख्यमंाी योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज मंािमंडल की बैठक में 11 प्रस्तावों को हरी झंडी दिखायी गयी।राज्य सरकार के प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने यहां पत्रकारों को बताया कि पिछले साल सम्पन्न इन्वेस्टर्स समिटि के तहत निवेशकों को प्रोत्साहन देने की रणनीति के परिपेक्ष्य में सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों की इकाइयों की स्थापना में 25 फीसदी की रियायत दी है। सरकार को उम्मीद है कि इससे राज्य में 40 हजार करोड़ रूपये का निवेश आयेगा।

Advertisement

उन्होने कहा कि सरकार को पूरा भरोसा है कि अगले तीन सालों में दस हजार से अधिक ई वाहन राज्य की सड़कों पर दिखेंगे जबकि 70 फीसदी सार्वजनिक यातायात ई बसों पर निर्भर करेगा। नीति के तहत सरकार 20 लाख चार्जिंग स्टेशनो की स्थापना करेगी। सिंह ने कहा कि सरकार पावर चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के लिये छह लाख रूपये के न्यूनतम निवेश पर 25 प्रतिशत की रियातत देगी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleमास्टरकार्ड ने लॉन्च किया आइडेंटिटी चेक एक्सप्रेस
Next articleडा. मधुमति गोयल बनी उपकुलपति केजीएमयू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here