यहां स्वाइन फ्लू रोकने के लिए बूचड़खाना बंद करने के निर्देश

0
649

न्यूज डेस्क। स्वाइन फ्लू के संक्रमण को रोकने के लिए चीन में सुअर मांस उत्पादक शीर्ष कंपनी डब्ल्यूएच ग्रुप लिमिटेड के एक बड़े बूचड़खाने को बंद करने का आदेश दिया है। जांच में चीन के केंद्रीय हेनान प्रांत में झेंगझोऊ शहर में संक्रमित सुअर पाए गए हैं। ताजा मामला सामने आने के बाद पशु स्वास्थ्य विशेषज्ञ खाद्य सुरक्षा चिंताओं से जनता को जागरुक कर रहे हैं।

Advertisement

बताते चले कि सुअरों में हो रही इस घातक बीमारी के लिये कोई टीका उपलब्ध नहीं है, संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक एएसएफ मनुष्यों को प्रभावित नहीं करता है। एएसएफ अफ्रीका के बाद रूस और पूर्वी यूरोप में पाया गया। एएसएफ इससे पहले पूर्वी एशिया में नहीं पाया गया था। स्वाइन फ्लू विनाशकारी बीमारियों में से एक है। यह जंगली सुअरों के बीच होता है, जो जानवरों के सीधे संपर्क से फैलता है। इसके अलावा दूषित भोजन, पशु चारे और अंतरराष्ट्रीय यााियों के माध्यम से भी फैल सकता है।

डब्ल्यू एच समूह ने कहा कि गुरुवार को अत्यंत संक्रामक बीमारी से 30 सुअरों के मरने के बाद झेंगझोऊ शहर के अधिकारियों ने आदेश दिया है कि बूचड़खाने को अस्थायी रूप से छह हफ्तों के लिये बंद कर दिया जाए। हेनान शुंगुई निवेश एवं विकास द्वारा संचालित 15 संयंाों में से एक है जिसमें सबसे ज्यादा सुअर का मांस उत्पाद किया जाता है।
झेंगझोऊ शहर प्राधिकरण ने छह माह के लिए सभी प्रभावित क्षेाों में सुअर और उसका मांस लाने-ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। शुंगुई ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि संक्रमण पता चलने के बाद 1,362 सुअरों को बूचड़खानों में मार दिया गया है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleयहां पर सर्जरी में लाखों खर्च, मौत
Next articleयहां भाजपाइयों में जूतम पैजार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here