यहां के सरकारी अस्पतालों में इलाज मुफ्त

0
749

न्यूज। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंाी ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरफ मुफ्त हो गयी हैं। सुश्री बनर्जी ने कहा, ” पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा और दवाइयां पूरी तरह मुफ्त कर दी गयी हैं। स्वास्थ्य योजना के तहत साढ़े सात करोड़ लोगों के लिए निजी अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक मुफ्त चिकित्सा सेवा की भी व्यवस्था की गयी है।””

उन्होंने कहा, ” इस योजना के लाँच होने से लेकर अब तक कुल साढ़े छह लाख लोगों का इस योजना के तहत इलाज हो चुका है और सरकार इसके लिए 670 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। फिलहाल 983 निजी अस्पताल सहित कुल 1472 अस्पतालों में स्वास्थ्य साथी योजना के तहत इलाज की व्यवस्था की गयी है।””

Advertisement

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleविलय के विरोध में बैंक अधिकारी यूनियनों की 26 सितंबर से हड़ताल की चेतावनी
Next articleपहली बार अंतरिक्ष में सीमेंट मिलाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here