डेस्क। भाजपा में वर्चस्व को लेकर नेताओं में जंग छिड़ी रहती है। कुछ ऐसा ही हरियाणा में देखने को मिला। जब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यहां 25 अगस्त को प्रस्तावित’जिये किसान-जिये किसान’ रैली की तैयारियों को लेकर आज अहमदपुर दारेवाला गांव में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के दो नेताओं और उनके समर्थकों की बीच मारपीठ हो गई जिसके पार्टी के वरिष्ठ नेता देव कुमार शर्मा गम्भीर रूप से घायल हो गये।
इस मौके पर लोगों ने बीच बचाव कर दोनों धड़ों को अलग दिया। घायल शर्मा को डबवाली अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सिरसा के नागरिक अस्पताल रैफर कर लाया गया है। समाचार लिखे जाने तक उन्हें होश नहीं आया था। कुछ रोज पहले डबवाली में एक प्रैसवार्ता के दौरान शर्मा और आदित्य देवीलाल चौटाला गुट आपस में भिड़ गये थे। दोनों गुटों में तनातनी के चलते मुख्यमंाी की प्रस्तावित रैली स्थगित या रद्दा होने के आसार बन गये हैं।
बताया जाता है कि इस रैली के आयोजक भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य आदित्य देवीलाल चौटाला हैं। रैली में भीड़ जुटाने को लेकर श्री शर्मा और श्री चौटाला गत कई दिनों से डबवाली विधानसभा क्षेा के गावों में भ्रमण कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज ये दोनों नेता गांव अहमुदपुर दारेवाला पहुंचे। श्री शर्मा ग्रामीण सभा को संबोधित कर ही रहे थे कि इतने में ही श्री चौटाला भी वहां आ पहुंचे और श्री शर्मा को सभा समाप्त करने को लेकिन उन्होंने अपना सम्बोधन जारी रखा। इस दौरान दोनों नेताओं और इनके समर्थकों के बीच बहस हो गई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। माईक छीन लिये गये जिससे सभा में खलबली मच गई। ग्रामीणों ने बीच बचाव कर दोनों गुटों को अलग किया। इस घटना में श्री शर्मा घायल हो गये।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुये श्री शर्मा अचानक नीचे गिर गये। उन्हें तुरंत छबवाली अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें यहां नागरिक अस्पताल लाया गया है। श्री शर्मा गत विधानसभा चुनाव में डबवाली सीट से भाजपा के प्रत्याशी थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.