लखनऊ। वर्ल्ड यूनानी दिवस पर बृहस्पतिवार ( जुमेरात )को यूनानी स्कॉलर्स एसोसिएशन द्वारा होटल सपना क्लार्क्स इन में यूनानी डे मनाया गया। इस प्रोग्राम में अतिथि नफीस अहमद, डिप्टी डायरेक्टर, (सी आर आई यूएम्) थे। हर साल की तरह इस साल भी यूनानी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले भारत के दो प्रसिद्धि यूनानी फिज़ीशियनो को हकीम अजमल खान अवार्ड 2021 से नवाज़ा गया। अवार्ड पाने वाले डॉक्टर्स में शामिल है हकीम वसीम अहमद आज़मी लखनऊ से एवं जयपुर से डॉक्टर वाहिद बेग. हकीम अजमल खान अचीवमेंट अवार्ड लखनऊ के नवजवान हकीम, अब्दुल रहमान को यूनानी की खिदमात के लिए अवार्ड से नवाज़ा गया. इस अवसर पर वेबकास्ट के ज़रिये डॉक्टर ग़ज़ाला मुल्ला पुणे से, डॉक्टर मस्तान महाराष्ट्र से, डॉक्टर अहसान फ़ारूक़ी हैदराबाद से, डॉक्टर वाहिद बेग जयपुर से एवं डॉक्टर हस्सान नगरामी साहब लखनऊ ने यूनानी के मुख्तलिफ टॉपिकस पर अपने अपने लेक्चर्स प्रेजेंट किये
इस प्रोग्राम का वेबकास्ट यूनानी स्कॉलर्स एसोसिएशन द्वारा पूरे देश में किया गया, जिससे अलग अलग स्टेट्स के करीब 700 यूनानी डॉक्टर्स इंटेरेंट के ज़रिये जुड़े और इस प्रोग्राम से फ़ैज़याब हुए. सपना क्लार्क्स इन् के इस प्रोग्राम में लखनऊ व आसपास के दूसरे डिस्कटरीकट्स से कई यूनानी डॉक्टर्स भी तशरीफ़ लाये और शिरकत फ़रमाई।
इस मौके पर यूनानी स्कॉलर्स एसोसिएशन की नेशनल बॉडी के प्रेजिडेंट डॉक्टर मोहम्मद आमिर जमाल, वाईस प्रेजिडेंट डॉ खुर्शीद अहमद, नेशनल सेक्रटरी जनरल डॉक्टर ज़ुहैर कमाल किदवाई, ट्रेजरार डॉ मुख़्तार अहमद, मीडिया प्रभारी डॉक्टर अरशद शफी उस्मानी वा डॉ इमरान अंसारी, ऑडिटर डॉक्टर फैज़ान खान, ओर्गनइजिंग सेक्रेटीरिस डॉक्टर मुबश्शिर, डॉ परवेज़, डॉ इसरार अहमद, डॉक्टर अयाज़ अहमद, डॉक्टर रियाजुद्दीन एवं बाराबंकी की यूनानी स्कॉलर्स एसोसिएशन के प्रेजिडेंट डॉक्टर ए. एच. उस्मानी वगैरह भी मौजूद रहे।
विश्व यूनानी दिवस पर डाक्टर सम्मानित
Advertisement












