लखनऊ। गोमती नगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के कोविड अस्पताल में संक्रमण नियंत्रण में लापरवाही बरतने की शिकायतें की गयी है। आरोप है कि शू कवर छोटा है, तो फेस शील्ड देने में आनाकानी की जा रही है। इस कारण कई कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं। कर्मचारियों ने इस संबंध में नोडल अधिकारी और कार्यवाहक निदेशक को पत्र दिया है आैर शासन के प्रोटोकाल के अनुसार व्यवस्था कराने की मांग की है।
कर्मचारियों ने बताया कि कोविड ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को संक्रमण से बचाव के लिए फेस शील्ड नहीं मिल रहा है। डायनिंग कक्ष में ज्यादा कर्मचारी रहते हैं। इसलिए यहां संक्रमण का खतरा भी ज्यादा बना रहता है। संक्रमण को समाप्त करने के लिए वहां भी वार्ड बॉय और सफाई कर्मचारी की भी ड्यूटी लगाई जाए। इसके अलावा ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को मिलने वाले शू कवर छोटे हैं। छोटा शू कवर होने से उसके प्रयोग में दिक्कत होती है आैर संक्रमण का खतरा बना रहता है। यही नहीं डोफिंग कक्ष बंद होने से कर्मचारियों को चाय तक नसीब हो पा रही है। इसी तरह कोविड ड्यूटी खत्म करने के बाद कर्मचारी जिस कमरे में रह रहे हैं वहां का गीजर कई दिनों से खराब है। उसे शिकायत करने के बाद भी ठीक नहीं किया जा रहा ।