विवाहिता की संदिग्ध हालात में जलकर मौत

0
866

लखनऊ। मलिहाबाद क्षेत्र में ससुराल में एक विवाहिता संदिग्ध हालात में जल गई। विवाहिता की सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका के परिजनों का आरोप है कि वह दहेज के लिए उसके सुसरालीजनों ने मिट्टी का तेल डालकर जला दिया है। पुलिस ने मृतका की मां की तहरीर पर केस दर्जकर लिया है। पुलिस के मुताबिक, ठाकुरगंज के मल्लाही टोला निवासी कल्लू यादव की पत्नी कमला देवी ने बताया कि बेटी रंजना (23) की षादी मलिहाबाद के सैदासपुर निवासी राम किषोरी के साथ की थी। आरोप है कि ष्षादी के बाद से उसके परिजन उसे दहेज में रुपये और अन्य सामान की मांग करते थे।

Advertisement

दहेज के लिए जलाने का लगाया आरोप –

रंजना के इंकार करने पर उसे प्रताड़ित करते थे और मारते-पीटते थे। बीते 22 मार्च को रंजना के साथ मारपीट की सूचना पर उसका भाई संदीप उसके सुसराल पहुंचा और उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। आरोप है कि संदीप कुछ सामान लेने के लिए चला गया। इसी बीच उसके ससुरालीजनों ने उसके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी, जिससे वह झुलस गई। संदीप ने बहन को झुलसा देख परिजनों को सूचना दी और बहन को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान रंजना की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मृतका की मां की तहरीर पर पति राम किशोर, सास अनिता, ससुर अर्जुन यादव और देवर रिंकू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतका का एक डेढ़ वर्षीय बच्चा है।

Previous articleहार्ट के सपोर्ट में कारगर है वेंट्रीकल असिस्टेड डिवाइस – पीजीआई में कार्यशाला
Next articleमहिलाओं को डायबिटीज के प्रति जागरूक करना आवश्यक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here