लखनऊ। मनमानी पार्किंग व्यवस्था को लेकर कर्मचारियों आैर रेजीडेंट डाक्टरों के तेवर देखने के बाद किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय बैकफुट पर आज आ गया। दूसरे दिन जारी किये आदेश में परिसर में वाहन दंड शुल्क को भी कम कर दिया गया। यहीं नहीं निर्देशित किया गया कि कर्मचारियों व रेजीडेंट डाक्टरों से कोई पार्किंग शुल्क भी नहीं लिया जाएगा, लेकिन निर्धारित स्थान पर वाहन नहीं खड़े करने पर दंड शुल्क वसूल किया जाएगा।
केजीएमयू के पर्यावरण विभाग ने नयी पार्किंग व्यवस्था के तहत चार पहिया वाहन का दंड शुल्क पांच सौ रुपये तथा दौ सौ रुपये दो पहिया वाहनों लिये जाने के लिए कहा गया था। इसके अलावा रेजीडेंट डाक्टरों व कर्मचारियों को अंदर वाहन लाने से रोक लगाते हुए पार्किंग में खड़ी करने का मासिक शुल्क निर्धारित किया गया था। इस पर रेजीडेंट डाक्टरों व कर्मचारी परिषद ने विरोध करते हुए केजीएमयू कु लपति से शिकायत दर्ज करायी थी। इसके बाद आज नये फरमान में चार पहिया से तीन सौ व दो पहिया से सौ रुपये दंड शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके अलावा रेजीडेंट डाक्टरों व कर्मचारियों के वाहन, स्थान उपलब्ध न होने की दशा में निर्धारित पार्किंग के साथ ही खड़े किये जाएंगे, जिसके लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.















