लखनऊ। विकलांग जन विकास विभाग उ0प्र0 द्वारा विकलांग जनों को विकलांग भरण पोषण (विकलांग पेंशन) प्रदान की जाती है। भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद में केन्द्र पोषित योजनान्तर्गत विकलांग पेंशन प्राप्त कर रहें लाभार्थियों की पेंशन आधार कार्ड से लिंक किया जाना है। साथ ही लाभार्थियों के मोबाइल नम्बर भी दर्ज किये जा रहे है। ताकि पेंशन भेजे जाने की सूचना एस0एम0एस0 के माध्यम से दी जा सके। जिसके क्रम में कार्यालय जिला विकलांग जन विकास अधिकारी पंचायत भवन कैसरबाग में एक सेल का गठन किया गया है।
इस आशय की जानकारी जिला विकलांग जन विकास अधिकारी लखनऊ डा0 अमित कुमार राय ने आज यहां दी। उन्होने जनपद के समस्त विकलांग पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों से कहा है कि वे अनिवार्य रूप से अपना आधार कार्ड, बैंक पास बुक की फोटो कापी, विकलांगता प्रमाण पत्र एवं मोबाइल संख्या सहित तत्काल किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय जिला विकलांग जन विकास अधिकारी पंचायत भवन परिसर कैसरबाग में उपस्थित होकर अपना आधार संख्या एवं मोबाइल संख्या का अंकन करायें। आधार कार्ड अंकन न होने पर आगामी पेंशन रोक दी जायेगी।