लखनऊ – 70 वर्षीय साउथ अफ्रीका की निवासी ताना क्रूगर जो 3 अप्रैल 2017 को दुबई से काठमांडू दुबई एयरलाइंस के द्वारा जा रही थी को अचानक फ्लाइट में बहुत ही गंभीर पैरा लिटिक अटैक (स्ट्रोक) पड़ा. फ्लाइट के कैप्टन ने लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करने का निर्णय लिया और शाम के 6:45 पर फ्लाइट को लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड किया. जहां लखनऊ के शीघ्र आने वाले मेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने मरीज को प्राथमिक चिकित्सा दी.
मरीज को तुरंत अवध हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंटर ले जाया गया जहां मेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन व अवध हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंटर के फाउंडर डायरेक्टर डॉ सुशील गट्टानी ने मरीज का इलाज कर उन्हें सामान्य अवस्था में लाए. मरीज अब पूर्ण रुप से खतरे से बाहर है और विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखभाल में है.
डॉक्टर सुशील गट्टानी ने कहा हमारी टीम ने बहुत ही शीघ्र उचित निर्णय लेकर मरीज को एयरपोर्ट के आगमन पर ही उचित ट्रीटमेंट दिया जिसके फलस्वरूप प्रभावशाली रिकवरी मरीज को मिल पाई.