केजीएमयू के शताब्दी फेज दो का निरीक्षण करने पहुंचे कुलपति

0
791

 

Advertisement

 

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति लेफ्टीलेंट जनरल डॉ.विपिन पुरी ने परिसर में स्थित विभागों का आैचक निरीक्षण किया। चिकित्सकीय सेवाओं की जमीनी हकीकत को देखने के लिए विभागों में खुद गये आैर मरीजों व डाक्टरों से बातचीत की। निरीक्षण में कुलपति शताब्दी फेज-टू भवन के अलग-अलग तलों पर स्थित विभागों व वार्डो में गए। वहीं भर्ती मरीजों से बातचीत के बाद अंदर से ही दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान कुलपति ने डाक्टर व उनके सहयोगियों को मरीजों व तीमारदारों से कम्यूनिकेशन गैप न होने व व्यवहार कुशल रहने का परामर्श दिया।
कुलपति लेफ्टीलेंट जनरल डॉ.विपिन पुरी सुबह दस बजे शताब्दी फेज-टू पहुंचे। यहां भूतल पर रेडियोथेरेपी िवभाग, फार्मेसी की व्यवस्थाओं को देखा आैर मरीजों से बातचीत की। इसके बाद कैंसर मरीजों की सभी दवाएं हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (एचआरएफ) के जरिए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा भर्ती अन्य मरीजों को दवा के लिए बाहर न भटकना पड़े, इसके लिए फार्मेसी सेवाएं दुस्र्स्त करने के निर्देश दिए। इसके बाद कुलपति प्रथम तल पर ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग गए। यहां पर ब्लड बैंक की व्यवस्था का जायजा लिया। वह यहां से द्वितीय तल पर पल्मोनरी क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग पहुंचे। यहां पर कुलपति ने आईसीयू यूनिट में चिकित्सा व्यवस्था के बारे में पूछा आैर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके साथ बाद छठे तल में विभागों का निरीक्षण किया। इसमें सर्जिकल आंकोलॉजी, क्लीनिकल हिमेटोलॉजी, पीएमआर, न्यूरो सर्जरी, गैस्ट्रोलॉजी, आर्थोपेडिक, पीडियाट्रिक आर्थोपेडिक, स्पोर्टस इंजरी विभाग में मरीजों के इलाज की जानकारी ली। बताते चले कि लिम्ब सेंटर बनने के बाद कुछ हफ्ते पहले पीएमआर, आर्थोपैडिक, पीडियाट्रिक आर्थोपैडिक स्पोर्टस इंजरी विभाग शताब्दी विभाग में शिफ्ट किये गये है। बताया जाता है कि यहां पर व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिये।

Previous articleट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट,तीनो में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं प्रदेश के फार्मेसिस्ट- सुनील यादव
Next articleकेजीएमयू के कोविड हास्पिटल अचानक पहुंचे डीएम व मंडलायुक्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here