KGMU: विभागों में बढ़ रहा लगातार कोरोना संक्रमण

0
693

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में कोरोना संक्रमण की चपेट में लगातार रेजिडेंट डॉक्टर व कर्मचारी आ रहे हैं। विभागीय सूत्र बताते हैं कि यहां के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के कई रेजिडेंट डॉक्टर व कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं, लेकिन केजीएमयू प्रशासन ने मात्र एक कर्मचारी के संक्रमण में आने की पुष्टि की है। सूत्रों का कहना है कि रेजिडेंट डॉक्टर बिना लक्षणों के संक्रमण पाया गया है। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में लगातार डॉक्टर, रेजिडेंट डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ व कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं।

Advertisement

माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागीय सूत्रों का कहना है कि यहां पर कई रेजिडेंट डॉक्टर बिना लक्षणों के कोरोना संक्रमित जांच में मिले हैं। विभाग ने उन डॉक्टरों को क्वारंटाइन के निर्देश दे दिए हैं और कर्मी में संक्रमण के लक्षण ज्यादा दिखने पर उसे भर्ती करा दिया गया है। बताते चलें मेडिसिन विभाग, रेडियोडायग्नोसिस, ट्रामा सेंटर सहित अन्य विभागों में लगातार रेजिडेंट डॉक्टर संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। ज्यादातर यह संक्रमण मरीजों से हो रहा है परंतु चर्चा यह भी है कि काफी संख्या में बिना लक्षणों वाले लोग हैं जिनकी पहचान नहीं हो पा रही है और ज्यादा से ज्यादा जांच कराने की आवश्यकता है ताकि संक्रमण का जल्द खुलासा हो सके और इलाज किया जा सके।

Previous articleकोरोना संक्रमण में अनकंट्रोल्ड डायबिटीज है खतरनाक
Next articleकोरोना से फेफड़ों में बढ़ रहा है संक्रमण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here