लखनऊ। रविवार को विश्व हिन्दू परिषद, लखनऊ पश्चिम, अवध प्रांत द्वारा त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम एस. के. डी. स्कूल, निकट आर्यन रेस्टोरेंट, राजाजी पुरम में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
जिला प्रचार प्रसार प्रमुख गणेश शंकर पवार ने बताया त्रिशूल दीक्षा ग्रहण कर सम्पूर्ण लखनऊ पश्चिम के कार्यकर्ताओं नें देश, धर्म, समाज की रक्षार्थ संकल्प लिया तथा वर्तमान में पश्चिम बंगाल में हिन्दू समाज को लक्षित कर हो रहे हमलों एवं पलायन से सन्दर्भित विषय में प्रांत संगठन मंत्री विजय ने गहरा दुख व आक्रोश व्यक्त किया तथा अपने ओजपूर्ण बौद्धिक से देश/हिन्दू विरोधी तत्वों से हिन्दू समाज को संगठित होकर रक्षार्थ संघर्ष हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में कुशलतापूर्वक मंच संचालन जिला मंत्री-पंकज तिवारी नें किया। गणेश शंकर पवार ने बताया कार्यक्रम में मुख्य रूप से कन्हैया -प्रांत अध्यक्ष, विजय प्रताप-प्रांत संगठन मंत्री, ओम प्रकाश -प्रांत उपाध्यक्ष, योगेश -विभाग मंत्री, मनोज मिश्रा-जिला उपाध्यक्ष, गणेश शंकर पवार – जिला प्रचार प्रसार प्रमुख, मनीष -जिला समरसता प्रमुख एवं सभी प्रखंडों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं अधिकाधिक संख्या में हिन्दू समाज की उपस्थिति रही।