Good news: 24 वर्षों के बाद वेटनरी फार्मासिस्टों की पदोन्नति

0
136

निदेशक को धन्यवाद दिया

लखनऊ । पशुपालन विभाग के फार्मेसिस्ट संवर्ग में 24 साल की प्रतीक्षा के बाद चीफ फार्मेसिस्ट के पद पर 42 फार्मासिस्टों की पदोन्नति की गई, वेटनरी फार्मेसिस्ट एसो ने निदेशक डॉ मेमपाल सिंह का आभार व्यक्त किया ।
संघ के महामंत्री अशोक कुमार ने बताया कि 49 पद के सापेक्ष 42 फार्मासिस्टों की पदोन्नति की गई है, 2 लोगों का लिफाफा बन्द है और पांच लोगों की सीआर अधूरा होने के कारण इनकी पदोन्नति नही किया जा सका, निदेशक ने आश्वस्त किया है कि उनका सीआर प्राप्त होने पर पदोन्नति कर दिया जायेगा।

Advertisement

संघ ने गठित कमेटी के सदस्यों संयुक्त निदेशक प्रशासन प्रदीप कुमार, डॉ राजीव डींगर, एवं डॉ दिनेश कुमार के साथ वरिष्ठ सहायक जयदीप यादव, प्रशासनिक अधिकारी अशोक कुमार एवं संजय सिंह का भी आभार व्यक्त किया*।
पदोन्नति के बाद अध्यक्ष किरण सिंह और महामंत्री अशोक कुमार के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल निदेशक से मिलकर धन्यवाद ज्ञापित किया ।

प्रान्तीय कार्यकारिणी के संरक्षकआदेश सिंह, संयोजक जे पी सिंह, उपेन्द्रधर द्विवेदी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजीत , उपाध्यक्ष मनोज शाही, कोषाध्यक्ष कमलेंद्र प्रताप सिंह, संयुक्त मंत्री नागेश तोमर, संगठन मंत्री जितेन्द्र कुमार गौड़ , ऑडिटर विकास लाल एवं प्रांतीय प्रवक्ता करतार सिंह ने सभी पदोन्नत फार्मासिस्टों को बधाई दी ।
फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने भी सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह पदोन्नति वेटनरी फार्मेसिस्ट संघ के निरंतर संघर्ष और प्रयासों से संभव हुआ।

Previous articleजन्मजात हार्ट डिजीज़ से पीड़ित नवजात को इंटीग्रल अस्पताल के विशेषज्ञों ने दी नयी जिंदगी
Next articleसंविदा कर्मियों की मांग एक महीने में पूरी नहीं होने पर होगा आंदोलन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here