वेक्टर जनित रोगियों के लिए पांच से दस बेड आरक्षित रखने के निर्देश

0
789
Photo Source: http://static.dnaindia.com/

लखनऊ। वेक्टर जनति रोगों के मद्देनजर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीएस बाजेपेयी ने स्वाइन फ्लू, डेंगू या अन्य वेक्टर जनित रोगों के मरीज यदि चिकित्सालय या पैथालॉजी में इलाज या जांच करवाने आते हैं तो इसकी सूचना मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम में जरूर देनी होगी।

उन्होंने कहा कि डेंगू की जांच के लिए कार्ड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो मरीज को पॉजिटिव न बताकर रिएक्टिव बताया जाए आैर पुष्टि के लिए उसे पीजीआई, केजीएमयू, आरएमएल आयुर्विज्ञान संस्थान व रीजनल लैब स्वास्थ्य भवन में से किसी में एक जाकर रक्त परीक्षण के लिए निर्देशित करें। डेंगू कार्ड टेस्ट की जांच के लिए मरीज से किसी भी दशा में 550 प्रति जांच से अधिक न लिया जाए।

Advertisement

उन्होंने कहा कि विगत वर्षों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी अस्पताल अपने यहां पांच से दस बेड वेक्टर जनति रोगियों के लिए आरक्षित कर दें। बैठक में प्राइवेट नर्सिंग होम एसोसिएशन, प्राइवेट पैथलॉजी एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे।

Previous articleएयरटेल ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए हिंदी में पेश की *121# डिजिटल केयर सेवा
Next articleसिविल में बिजली की आवाजाही से दिक्कत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here