लखनऊ। वेक्टर जनति रोगों के मद्देनजर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीएस बाजेपेयी ने स्वाइन फ्लू, डेंगू या अन्य वेक्टर जनित रोगों के मरीज यदि चिकित्सालय या पैथालॉजी में इलाज या जांच करवाने आते हैं तो इसकी सूचना मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम में जरूर देनी होगी।
उन्होंने कहा कि डेंगू की जांच के लिए कार्ड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो मरीज को पॉजिटिव न बताकर रिएक्टिव बताया जाए आैर पुष्टि के लिए उसे पीजीआई, केजीएमयू, आरएमएल आयुर्विज्ञान संस्थान व रीजनल लैब स्वास्थ्य भवन में से किसी में एक जाकर रक्त परीक्षण के लिए निर्देशित करें। डेंगू कार्ड टेस्ट की जांच के लिए मरीज से किसी भी दशा में 550 प्रति जांच से अधिक न लिया जाए।
उन्होंने कहा कि विगत वर्षों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी अस्पताल अपने यहां पांच से दस बेड वेक्टर जनति रोगियों के लिए आरक्षित कर दें। बैठक में प्राइवेट नर्सिंग होम एसोसिएशन, प्राइवेट पैथलॉजी एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे।















