वर्चस्व की जंग में फेल हो रहे किडनी प्रत्यारोपण के दावे…

0
752

लखनऊ। एक बार फिर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में किडनी प्रत्यारोपण शुरू करने का दावा खोखला साबित होगा। नेफ्रोलॉजी के डा. मनमीत के केजीएमयू से जाने के बाद वर्चस्व की जंग में अभी किडनी प्रत्यारोपण के लिए विशेषज्ञों का चयन नहीं हो पाया है, जबकि बताया जाता है कि दो विशेषज्ञ है जोकि किडनी प्रत्यारोपण का प्रशिक्षण प्राप्त है।

Advertisement

केजीएमयू में पिछले कई वर्षो से किडनी प्रत्यारोपण शुरू किये जाने का दावा किया जा रहा है। प्रत्यारोपण शुरू करने की कवायद में तीन किडनी प्रत्यारोपण किये गये। इनमें एक किडनी प्रत्यारोपण सफल रहा, जबकि दो किडनी प्रत्यारोपण फेल हो गये। इसके बाद अब तक लगभग 36 किडनी 18 लिवर व 36 कार्निया को निकालकर प्रत्यारोपण के लिए दिया जा चुका है। इनमें मात्र कार्निया ही केजीएमयू के आई बैंक में गयी,जब कि लिवर को दिल्ली स्थित चिकित्सा संस्थानों में ग्रीन कॉरीडोर बना कर भेजा चुका है। इसमें किडनी पीजीआई को भेजी गयी आैर कई बार दिल्ली के चिकित्सा संस्थान भेजा चुका है। यहां अंग प्रत्यारोपण विभाग ही अलग बना दिया गया।

इसमें आईसीयू बनाने की मांग की गयी। जिसको पूरा करने का दावा किया जा रहा है, परन्तु अभी तक इसे संचालित नहीं किया गया है। इसके अलावा किडनी प्रत्यारोपण के लिए सक्रिय डा. मनमीत के अचानक केजीएमयू छोड़े जाने के बाद इस पर विराम लग गया। बताया जाता है कि यूरोलॉजी विभाग ने इसको करने के लिए मांगा था, लेकिन केजीएमयू ने इस प्रस्ताव को टाल दिया। चर्चा है कि यूरोलॉजी में दो विशेषज्ञ किडनी प्रत्यारोपण का प्रशिक्षण प्राप्त है, परन्तु कुछ वरिष्ठ विशेषज्ञ डाक्टरों में वर्चस्व की जंग में कोई निर्णय नहीं हो पा रहा है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleटीबी उन्नमूलन में करें सहयोग सभी विधा के डाक्टर
Next articleइस कारण प्रभावित हो सकती है गर्भस्थ शिशु की किडनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here