न्यूज। जम्मू कश्मीर क्षेत्र स्थित माता वैष्णो देवी के गुफा मंदिर का दर्शन करने के लिये खच्चर से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को चोटिल होने से रोकने के लिए खास इंतजाम किये गये है। इसके तहत अब सिर पर हेलमेट पहनने तथा घुटने एवं कोहनी की सुरक्षा के लिये नी एवं एल्बो गार्ड दिया जायेगा ताकि जानवर से गिरकर वे चोटिल नहीं हो।
बताते चले कि हाल के दिनों में खच्चर से गिरने या पहाड़ की चोटियों से गिरे पत्थर की चपेट में आने से सेना के एक अधिकारी एवं कुछ श्रद्धालुओं के मारे जाने आैर कई अन्य के चोटिल होने की पृष्ठभूमि में यह कदम उठाया गया है।
पैदल यात्रा करने वाले सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षा उपकरण, हेलमेट पहनने की सलाह दी गयी है आैर खच्चर से यात्रा करने के लिये इसे अनिवार्य कर दिया गया है। यह पहल माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) के सीईओ ने की है। 2018 में करीब 86 लाख श्रद्धालुओं ने वैष्णोदेवी की यात्रा की थी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.