यूपी 6.43 लाख टीका लगाने वाला पहला राज्‍य बना

0
702

 

Advertisement

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रणनीति ने देश के कई राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। देश में कोविड मैनेजमेंट में योगी सरकार नंबर वन बन गई है। कोविड महामारी से निपटने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीति की सराहना विश्व स्वास्थ्य संगठन, पड़ोसी देशों से लेकर दूसरे देश भी कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने चौरी-चौरा क्रान्ति के शताब्‍दी वर्ष के अवसर पर अपने संबोधन में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की यूपी में चिकित्‍सा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े भी यूपी में कोविड नियंत्रण की सफलता की कहानी कह रहे हैं।
कोरोना के कहर से यूपी को बचाने के लिए योगी सरकार की नीतियां दूसरे राज्‍यों के लिए मिसाल बनी हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस को मात देने वाली योगी सरकार ने सर्वाधिक कोरोना जांच के बाद अब टीकाकरण कराने में भी यूपी शीर्ष पर है। उत्‍तर प्रदेश में शुक्रवार से कोविड वैक्‍सीनेशन का दूसरा चरण शुरू किया गया। जिसके तहत फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया गया। पुलिसकर्मी, सेना के जवानों, होमगार्ड, सिविल डिफेंस, सफाई कर्मचारी, रेवन्‍यू डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को टीका लगाया गया।
यूपी में 6.43 लाख स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को टीका लगाने वाला पहला राज्‍य देश भर में बन गया है। प्रदेश में अब तक दो करोड़ 84 लाख 53 हजार 058 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इसके साथ ही 24 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में सर्विलांस टीमें 18 करोड़ आबादी तक पहुंच चुकी हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीमें यूपी की 85 प्रतिशत आबादी तक पहुंच चुकी है जो अन्‍य देशों में सर्वाधिक है।

प्रदेश का रिकवरी रेट 97.78 प्रतिशत
कोरोना वायरस की चेन को तोड़ते हुए वायरस पर लगाम लगाने वाली योगी सरकार में तेजी से वैक्‍सीनेशन की प्रक्रिया चल रही है जिसके तहत सबसे अधिक आबादी वाले उत्‍तर प्रदेश में 16 जनवरी को 22,643, जनवरी 22 को 1,01,006, जनवरी 28 को 1,71,198, जनवरी 29 को 1,68,834 और 04 फरवरी को 1,25,308 हेल्‍थ वर्करों को वैक्‍सीन लगाई गई। इसके साथ ही प्रदेश का रिकवरी रेट 97.78 प्रतिशत है जो दूसरे राज्‍यों की अपेक्षा कई गुना अधिक है।

प्रदेश के 71 जिलों में थमीं कोरोना से मौतें
सकारात्‍मक कोविड मैनेजमेंट के साथ कोरोना मुक्‍त प्रदेश की ओर बढ़ते यूपी के कदम का अंदाजा इस बात से लगाा जा सकता है कि बीते एक सप्‍ताह में उत्‍तर प्रदेश के 75 जनपदों में से 71 जिलों में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। कोरोना के खिलाफ यूपी की रणनीति दूसरे प्रदेशों से ज्‍यादा सफल रही है। इसका ही परिणाम है कि अब प्रदेश में केवल 4,462 एक्टिव केस रह गए हैं। पिछले 24 घंटें में प्रदेश में केवल 163 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं वहीं 323 मरीज स्‍वस्‍थ्‍य होकर डिस्‍चार्ज किए जा चुके हैं। प्रदेश में 4 लाख 80 हजार 425 लोगों ने ई संजीवनी पोटर्ल से घर बैठे परामर्श लिया।

15 फरवरी को स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को लगेगी दूसरी डोज
उत्‍तर प्रदेश में 15 फरवरी को स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को दूसरी डोज लगेगी वहीं छूटे हुए हेल्‍थ वर्करों के लिए 12 फरवरी को मॉपअप राउंड भी चलाया जाएगा। इसके साथ ही 11, 12, 18 व 19 फरवरी को फ्रंटलाइन वर्कर्स का कोविड टीकाकरण किया जाएगा।

Previous articleWorld’s High Quality Petrol XP-100 launched in Lucknow
Next articleएक मार्च से खुले जाएंगे, कक्षा एक से पांच तक के स्‍कूल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here