लखनऊ। दोपहर 1:30 बजेलोकमान्य तिलक ट्रेन की दो बोगियां उन्नाव के पास अचानक पटरी से उतर जाने के कारण अफरा तफरी मच गई। बोगी उतर जाने से घबराए यात्री चलती ट्रेन से ही कूद पड़े। बताया जाता है कि काफी यात्रियों को छोटे आई हैं जिनको प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मौके पर रेल विभाग की सभी टीमें पहुंच गई है परंतु खबर लिखे जाने तक दावा यह किया जा रहा था कि दोनों बोगियां उतरने से गिरी नहीं इसलिए कोई आखिरी घायल या चोटिल नहीं हुआ है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार ट्रैक में गड़बड़ी होने के कारण यह हादसा होना बताया जा रहा है।
बताया जाता है आज दोपहर 1:00 से 1:30 के बीच में उन्नाव के पास लोकमान्य तिलक मुंबई से उन्नाव होते हुए लखनऊ आ रही थी। तभी तेज आवाज के साथ ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतरने लगे यात्री डर के मारे चीखने चिल्लाने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ यात्री तो कूद कर नीचे भी उतर गए। गनीमत यह थी बोगियां नीचे नहीं उतरी। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार एक बड़ा हादसा होते होते कल गया। प्राथमिक जांच के अनुसार रेलवे ट्रैक में गड़बड़ी के कारण यह हादसा होते होते बचा। रेलवे के बड़े अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिये है। पता चले इससे पहले कानपुर के आसपास जो ट्रेन के हादसे हो चुके हैं दोनों हादसे कानपुर के आस पास हुए हैं। इसलिए सुरक्षा एजेंसियों भी सतर्क हो गई है।