कोरोना से दो की मौत,191 नये कोरोना संक्रमित

0
460

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण से दो मरीजों की शनिवार को मौत हो गयी, एक उपचार पीजीआई में चल रहा था। जबकि दूसरा चिनहट निवासी मजदूर था। अचानक मौत के बाद पुलिस लोहिया संस्थान लेकर आयी। जहां जांच कराने पर कोरोना की पुष्टि हुई। पिछले दस दिन में कोरोना वायरस ने तीन संक्रमित की जान ली, जबकि राजधानी में कोरोना के 191 नए संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा कोरोना को मात देने पर 42 व्यक्तियों को संक्रमण मुक्त किया गया। कुल मिलाकर अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 717 पहंुच गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मरीज पहले से गुर्दे की गंभीर बीमारी से पीड़ित था। उसे डायबिटीज आैर हाइपरटेंशन की शिकायत थी। निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। संक्रमण की पुष्टि के बाद पीजीआई रेफर किया गया है, जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की सांसें थम गर्इं।

 

 

 

डालीगंज निवासी बुजुर्ग गुर्दे की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। रिंग रोड स्थित रीजेंसी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। 12 अप्रैल की सुबह मरीज की हालत गंभीर हो गई थी। परिवारीजन उन्हें रीजेंसी हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मरीज को भर्ती कर लिया। डॉक्टर उनकी डायलिसिस की तैयारी कर रहे थे। इससे पहले कोविड जांच कराई। जांच में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। रीजेंसी हॉस्पिटल से मरीज को देर रात पीजीआई कोविड अस्पताल में शिफ्ट कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा था। वेंटिलेटर पर बुजुर्ग को रखा गया था। मरीज सैप्टिक शॉक में चले गए थे। शनिवार सुबह करीब 11 बजे इलाज के दौरान बुजुर्ग की सांसें थम गर्इं। स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के संपर्क में आने वालों की जांच कराई है। इससे पहले पांच अप्रैल को कोविड से एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज अग्रवाल के अनुसार आज एसजीपीजीआई में 68 वर्षीय पुरुष रोगी की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई। उक्त रोगी डायबिटीज, हाईपरटेंशन, ट¬ूबरकोसिस आैर क्रानिक किडनी की बीमारी से ग्रसित थे, जिसका उपचार रीजेन्सी हास्पिटल में चल रहा था तथा कोविड धनात्मक आने पर उपचार के लिए एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था, जहॉ आज इनकी मृत्यु हो गयी।

 

 

 

 

 

 

इसके अतिरिक्त कोरोना लगातार वायरस रफ्तार पकड़ रहा है। शनिवार को 191 लोगों में कोरोना वायरस मिले हैं। वसबसे ज्यादा हजरतगंज और चिनहट में लोग वायरस की चपेट में आ गए हैं। लोगों की लापरवाही से स्वास्थ्य विभाग वायरस पर काबू पाने में कामयाबी नहीं हो पा रहा है। दिन प्रतिदिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं।

 

 

 

 

 

 

हजरतगंज स्थित एनके रोड में नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत 29 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिनहट में 26 लोग संक्रमित मिले हैं। अलीगंज में 26 लोग वायरस की जद में आ गए हैं। इंदिरानगर में 21 लोग संक्रमित मिले हैं। आलमबाग में 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सरोजनीनगर में 19 और सिल्वर जुबली में 14 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इसके अलावा सिविल अस्पताल में भर्ती एक बच्चे में कोरोना की पुष्टि की गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 42 संक्रमितों ने कोरोना वायरस को मात देने में कामयाबी हासिल की है। कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या 717 पहुंच गई है। अस्पतालों में 20 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं, इसमें केजीएमयू, लोकबंधु आैर एसजीपीजीआई समेत दूसरे अस्पताल शामिल हैं।

 

 

 

विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इससे सावधान रहने की जरूरत है। जरा सी लापरवाही से वायरस का प्रसार और भी तेज हो रहा है। बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और पुरानी बीमारी से पीड़ितों को अधिक सर्तक रहने की जरूरत है। हालांकि विशेषज्ञों का दावा है कि वायरस में बहुत दमदार नहीं है। सर्दी-बुखार, थकान, कमजोरी जैसे लक्षणों के साथ कोविड होगा। जो छह से सात दिन में ठीक हो जाएगा। मास्क लगाकर खतरों को काफी हद तक कम कर सकते हैं।

Previous articleअब याद आयी बूस्टर डोज,पर नहीं मिल रही वैक्सीन
Next articleKgmu:पिता ने किडनी दान कर बचाई बेटे की जान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here