केजीएमयू: ट्रामा सेंटर में तोड़-फोड़

0
701

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में तीस अप्रैल रात करीब दो बजे जमकर तोड़ फोड़ की गयी। आरोप है कि अंदर आने का विरोध करने पर गुस्साए तीमारदारों ने सुरक्षा गार्डों और कर्मचारियों को पीटते हुए तोड़फोड़ मचा दी। कर्मचारियों ने परिसर में मौजूद पुलिस को जानकारी दी, लेकिन तैनात पुलिस नहीं पहुंची। केजीएमयू के चीफ प्रॉक्टर की तहरीर पर चौक पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही पुलिस आयुक्त को भी घटना की जानकारी दी गयी है।
ट्रामा सेंटर में तीस अप्रैल की रात करीब दो बजे कुछ लोग मरीज लेकर आए। आरोप है कि दो बोलेरो और बाइक से आए यह लोग एक मरीज को लेकर भीड़ के साथ गेट के अंदर जाने लगे तो सुरक्षा गार्ड व कर्मचारियों ने रोक दिया। सभी सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए मरीज को अंदर ले जाने के लिए कहा।

Advertisement

आरोप है कि इससे आक्रोशित तीमारदारों ने गार्डों की पीट दिया। कर्मचारी बीच-बचाव करने आए तो उनको भी जम कर पीट दिया। इतने से भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो ट्रामा पर पथराव करने लगे। बाहर पड़ी ईट से पथराव होने से ट्रामा की खिड़कियों के शीशे टूट गए। इसके बाद वे मरीज लेकर चले गए। बवाल करने वालों के जाने के बाद ट्रामा सीएमएस डॉक्टर संतोष कुमार को जानकारी दी गई। सुबह उन्होंने कर्मचारियों के शिकायती पत्र वीडियो फुटेज और फोटोग्राफ से कुलसचिव और चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर आर ए एस कुशवाहा को अवगत कराया। चीफ प्रॉक्टर ने गाड़ी नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए चौक कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। इस बात को गंभीरता से लिया गया है कि केजीएमय में ट्रामा सेंटर के गेट पर पुलिस चौकी बनी है। ट्रामा के कर्मचारियों का आरोप है कि मारपीट होते देख एक कर्मचारी चौकी में गया और सिपाहियों को मौके पर बुलाया। इसके बाद भी पुलिसकर्मी मौके पर नही पहुंचे। इस संबंध में कुलसचिव ने पुलिस आयुक्त को भी पत्र लिखा है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous article… तो इस कारण कोरोना मरीज भाग कर पहुंचे बाहर
Next articleएक ही इमारत के 41 निवासी कोराना संक्रमित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here