ट्रामा सेंटर में टपका पानी, मरीज बेहाल

0
600

लखनऊ। बरसात में केजीएमयू के विभिन्न वार्डों में छत से पानी टपकने लगातार सामने आ रहा है। परन्तु रविवार को यहां के ट्रामा सेंटर में ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में पानी टपकने लगा तो अफरा-तफरी मच गयी। पानी के कारण तीमारदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सेंटर में कई जगहों पर दीवारों पर सीलन भी बहुत जबरदस्त आ गयी है। इस कारण मरीजों को संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। वही केजीएमयू के जिम्मेदार अधिकारियों ने निर्माण निगम को जानकारी देकर अपनी जिम्मेदारी से इतिश्री कर ली है।

Advertisement

बताते चले कि महत्वपूर्ण विभाग कहे जाने वाले ट्रामा इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में 24 बिस्तर हैं। गंभीर मरीजों के कारण ज्यादातर बिस्तर फुल ही रहते है। यहां पर वार्ड में ही पानी टपकने लगा है। आलम यह है कि जहां पानी टपक रहा है, उसके बगल में ही मरीजों को भर्ती किया गया है। जगह- जगह बाल्टियां लगाकर पानी को रोका जा रहा है। वहां बैठे तीमारदारों ने बताया कि सुबह से ही पानी टपक रहा है। उनका दावा है कि बारिश में तेजी के साथ पानी तेजी से टपकता जा रहा है।

कुछ दिन पहले केजीएमयू के ही शताब्दी फेज-वन में नेफ्रो डायलिसिस यूनिट में भी पानी टपक रहा था। वहीं बरसात के बाद नमी की वजह से आंकोलॉजी रेडियोलॉजी मशीन, लीनियर एक्सीलेटर और न्यूरोलॉजी में ईएमजी जांच भी प्रभावित हो गयी थीं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleयहां दूसरे दिन भी रेजीडेंट डाक्टरों का बहिष्कार जारी
Next articleलोहिया संस्थान में जगह-जगह गंदा पानी भरा, संक्रामक रोग फैलने की संभावना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here