Sports drama फिल्म में काम करेंगे टाइगर श्राफ

0
753

 

Advertisement

न्यूज। बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्राफ जल्द ही स्पोट््र्स ड्रामा फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। अभिनेता टाइगर श्रॉफ फिल्म ‘गणपत” में टाइगर बॉक्सर का किरदार निभाते नजर आयेंगे। यह फिल्म दो भागों में बनेगी। बताया जा रहा है कि टाइगर ने इस फिल्म को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।
 

निर्देशक विकास बहल पिछले कुछ दिनों से फिल्म ‘गणपत” की स्क्रिप्ट को अंतिम तैयारी देने में व्यस्त थे। जैसे ही स्क्रिप्ट तैयार हुई उन्होंने ऐसे हीरो की तलाश शुरू कर दी जो बॉक्सर के रोल में फिट बैठे। टाइगर श्रॉफ का नाम ही उनके दिमाग में था और इसलिए उन्होंने टाइगर को ही यह रोल ऑफर किया। स्क्रिप्ट सुनते ही टाइगर ने तुरंत हां कह दिया और फिल्म की तैयारियां शुरू कर दी।
लॉकडाउन के दौरान ही टाइगर ने अपनी फिजिक पर काम शुरू कर दिया। वे ऐसी बॉडी बना रहे हैं, जो बॉक्सर की लगे। फिल्म में बॉकिं्सग के कई मैचेस भी दिखाए जाएंग,े इसलिए बॉकिं्सग की तकनीक पर भी टाइगर काम कर रहे हैं। वे कई बॉकिं्सग मैचेस भी देख रहे हैं

Previous articleBig news so far…
Next articleराजधानी में Broken record1181 कोरोना संक्रमित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here