डेस्क। सलमान खान-कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म’ टाइगर जिंदा है’ ने ब्लॉकबस्टर शुरुआत के साथ पहले चार दिनों में 150 करोड़ से अधिक का राजस्व अर्जित किया। फिल्म अभी सिनेमा हाल में हाऊसफुल जा रही है।
यह फिल्म पहले तीन दिन में ही 114.93 करोड़ रूपये का कलेक्शन रिकार्ड बना चुकी है और कल क्रिसमस पर 40 करोड़ से अधिक का राजस्व हासिल किया।
‘ टाइगर जिंदा है’ वर्ष 2012 में प्रदर्शित हिट फिल्म’ एक था टाइगर’ का सीक्वल है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जाफर ने किया है। इस फिल्म ने पहले तीन दिनों की कमायी के हिसाब से पूर्व प्रदर्शित फिल्मों’ सुल्तान”(105.53 करोड) और’ दंगल’ (105.01 करोड़) का भी रिकारर्ड तोड़ा है। क्रिसमस के अवकाश के कारण भी सिनेमा हाल भी फुल रहे।
सलमान आैर कैटरीना की लोकप्रिय फिल्मी जोड़ी और थ्रिलर-एक्शन के साथ’ टाइगर जिंदा है’ फिल्म 22 दिसम्बर को रिलीज के पहले दिन से दर्शकों की खासी भीड़ खींचती नजर आ रही है।