यहां इस हाईटेक उपकरण से सटीक मिलेगी ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी

0
167
Photo Source: honestdocs.co

लखनऊ। ब्रेस्ट की बीमारियों की अत्याधुनिक जांच कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में भी हो सकेगी। इसके लिए संस्थान के रेडियोडाग्यनोसिस विभाग में नयी थ्रीडी डिजिटल मैमोग्राफी जांच होने लगी है। सोमवार को निदेशक डॉ. एमएलबी भट्ट ने मैमोग्राफी यूनिट का शुभारंभ किया।

Advertisement

अभी तक संस्थान में मैमोग्राफी जांच की सुविधा नहीं होने से ब्रोस्ट कैंसर की संभावना में आने वाली महिलाओं को जांच के लिए निजी सेंटर पड़ रहा था। मरीजों की दिक्कतों को कम करने के लिए संस्थान प्रशासन ने थ्रीडी डिजिटल मैमोग्राफी यूनिट स्थापित की। निदेशक डॉ. एमएलबी भट्ट ने कहा कि महिलाओं में ब्रोस्ट कैंसर तेजी से बढ़ रहा है। ब्रोस्ट में पड़ने वाली गांठ को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ब्रोस्ट में किसी भी तरह का बदलाव होने पर डॉक्टर की परामर्श लेनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की शर्म या लापरवाही स्वास्थ पर भारी पड़ सकती है।

उन्होंने कहा कि नई मशीन स्तन कैंसर के शुरुआती चरण का पता लगाने में सक्षम है। रेडियोडायग्नोसिस विभाग प्रमुख डॉ. प्रमोद गुप्ता ने बताया कि करीब 5.15 करोड़ की लागत से स्थापित यह यूनिट डिजिटल ब्रोस्ट टोमोसेंसिस थ्रीडी तकनीक पर आधारित है। इससे ब्रोस्ट में छोटी-छोटी गांठ का पता लगाना आसान होगा। इस अवसर पर सीएमएस डॉ. विज्येद्र, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वरुण विजय, रजिस्ट्रार डॉ. आयुष लोहिया, रेजिडेंट डॉक्टर, टेक्नीशियन व पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहे।

Previous articleदस हजार कदम प्रतिदिन चले, हार्ट रहेगा स्वस्थ
Next articleचि. स्वा. व शिक्षा एवं परि.क.विभाग के कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष इप्सेफ वी पी मिश्रा के नेतृत्व में प्रमुख सचिव अमित घोष को पुष्प गुच्छ भेंट कर किया स्वागत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here