लखनऊ । गोमती नगर के डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में शुक्रवार को सीटी स्कैन में अचानक तकनीकी खराबी आने के कारण बंद हो गयी। कई दिन की वेंटिग के बाद जांच कराने के आये मरीज के तीमारदारों का पारा सातवे आसमान पर पहुंच गया आैर उन सब ने हंगामा कर दिया। उनका आरोप था कि त्योहार बर्बाद करके इलाज कराने के लिए संस्थान में बैठे है। ऐसे में आये दिन सीटी स्कैन मशीन में गड़बड़ी आ जाती है। मरीजों के तीमारदारों के हंगामे को किसी तरह शांत कराया गया। उनका कहना था कि एक दिन में लगभग तीस मरीजों की जांच होती है।
ऐसे में अन्य मरीजों की वेंटिग बढ़ती जाती है। अब आज मशीन खराब होने से लम्बी वेंटिग चली जाएगी। उधर शनिवार को भी सीटी स्कैन मशीन ठीक न होने से मरीज परेशान रहे। मरीज सुबह इसी उम्मीद से आये थे कि आज मशीन ठीक हो सकती है तो उनकी जांच हो सकती है। संस्थान प्रशासन का कहना है कि तकनीकी गड़बड़ी किसी भी उपकरण में आ सकती है। जल्द ठीक कराने की कोशिश की जा रही है।















