तीसरे चरण का वैक्सीनेशन अभियान सफल होने का दावा

0
926

 

Advertisement

 

 

 

लखनऊ । राजधानी में बृहस्पतिवार तीसरे चरण का कोरोना वैक्सीनेशन अभियान 43 अस्पतालों में सुबह  शुरु हो गया। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय , एसजीपीजीआई, लोहिया संस्थान, लोकबंधु अस्पताल, सिविल अस्पताल, बलरामपुर अस्पताल,आरएलबी संिहत निजी क्षेत्र में मेंदांता, मेयो हास्पिटल, एरा मेडिकल कालेज आदि में डाक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों ने बेखौफ होकर वैक्सीनेशन कराया। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 14311 लोगों को वैक्सीनेशन के लिए बुलाया गया था,जिनमें 6970 स्वास्थ्य कर्मियों को ही टीकाकरण हो सका। वही चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने वैक्सीनेशन की जानकारी लेने शाम चार बजे अचानक गोमती नगर स्थित लोहिया संस्थान पहुंच गये। उन्होंने वहां वैक्सीनेशन कार्यक्रम की जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टरों से कहा की स्वास्थ्य कर्मियों को मैसेज के साथ ही फोन करके बुलाएं और ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र माल मलिहाबाद, काकोरी, सरोजनी नगर सहित अन्य सेंटरों पर भी स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीनेशन में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
केजीएमयू के कलाम सेंटर में वैसीन लगाने के लिए तीसरे और चौथे तल पर कुल 15 काउंटर बनाये गए। हर काउंटर पर 125 लोगों को वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया। सबसे पहले नंबर पर नर्सिंग ऑफिसर सुशील कुमार सिंह को सुबह 9:23 पर वैक्सीन लगाई गई। इसके बाद पैरामेडिक ल के डीन डा. विनोद जैन सहित अन्य डाक्टरों को वैक्सीनेशन किया गया। वैक्सीनेशन शुरु ही हुआ सीएमओ डा. संजय भटनागर वैक्सीन केंद्रों का निरीक्षण करने केजीएमयू पहुंचे। वह निरीक्षण कर ही रहे थे कि जिलाधिकारी डॉ अभिषेक प्रकाश कलाम सेंटर पहुंचे। निरीक्षण में निर्देश दिए कि दोपहर 12:00 बजे के बाद वैक्सीन लिस्ट में शामिल लोगों को फोन करके बुलाएं और टीकाकरण कराएं। सर्वाधिक टीकाकरण वाले जिले के प्रथम, द्वितीय और तृतीय बूथ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा गोमती नगर में लोहिया संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ श्रीकेश सिंह ने बताया कि हमारे यहां 6 बूथ बनाए गए हैं। प्रत्येक पर 125 लोगों का टीकाकरण होना है। यहांं पर शतप्रतिशत टीकाकरण किया गया।
संजय गांधी पी जी आई में वैक्सीनेशन के लिए 18 बूथ पूरी तरह से तैयार थे। गुरुवार को 520 स्वास्थ्य कर्मी टीकाकरण के लिए आये जिनमें से कुल 454 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ। टीकाकरण कराने वालों में डाक्टर के के दास डाक्टर बंसत कुमार डाक्टर अमित गोयल डाक्टर ए पी सिंह सीनियर टेक्निकल अफीसर आर सी वर्मा सीनियर टेक्निकल अफीसर आर एस वर्मा नसिँग अफीसर सुनीता सिंह सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों ने वैक्सीनेशन लगवाने में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। विवेकानंद आयुर्विज्ञान संस्थान के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानंद ने पहली वैक्सीन लगवाकर वैक्सीनेशन अभियान की शुरु आत की। सेंटर पर 184 लोगों का वैक्सीन लगायी गयी।
लोक बंधु अस्पताल में सबसे पहले आइसीयू के डॉ. दीपक मौर्य को वैक्सीन लगायी गयी। उसके बाद चिकित्सा अधीक्षक डॉ पीएन अहिरवार को दूसरे नंबर पर, तीसरे नंबर पर स्टाफ नर्स नेहा ने वैक्सीन लगवायी। इसके बाद निदेशक डॉ अरुण लाल ने भी वैक्सीनेशन कराया। सभी ने बताया कि उन्हें वैक्सीन लगाने के बाद कोई दिक्कत नहीं हुई।

Previous articleप्रदेश में 1,71,198 स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों का हुआ कोविड टीकाकरण
Next articleबृहस्पतिवार को 48. 70 प्रतिशत रहा वैक्सीनेशन का आंकड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here