लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के क्वीनमेरी में बुधवार से मरीजों को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा देने के लिए नयी माइनर ओटी और अनुवंशिक कैंसर क्लीनिक शुरू की गयी। कु लपति डॉ. बिपिन पुरी ने दोनों योजनाओं का उद्घाटन किया।
कुलपति डा. पुरी ने कहा कि केजीएमयू में आधुनिक तकनीक से मरीजों को इलाज मुहैया कराया जा रहा है। नयी माइनर ओटी खुलने से मरीजों को फायदा होगा। छोटे ऑपरेशन का इंतजार भी कम होगा। क्वीनमेरी की प्रमुख डॉ. एसपी जायसवार ने कहा कि प्रदेश ही अन्य जनपदों से यहां मरीज यहां आते हैं। माइनर ओटी शुरू होने से गंभीर अवस्था में मरीजों को आैर बेहतर इलाज दिया जा सकेगा। विभिन्न प्रकार के कैंसर का इलाज करने में क्वीनमेरी लगातार उच्चस्तरीय प्रयास करता आ रहा है।
कैंसर कंट्रोल यूनिट की डॉ. निशा सिंह ने कहा कि अनुवांशिक कैंसर क्लीनिक एक नयी सेवा के रूप में शुरू किया जा रहा है। उन्होंने दावा कि देश में अपनी तरह का पहला क्लीनिक है। इस क्लीनिक में स्तन व एंडोमेट्रियल समेत दूसरे कैंसर की पहचान प्रशिक्षित नर्स द्वारा किया जाएगा।
डा. सिंह ने बताया कि ऐसी महिलाओं को अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है, जिनके परिवार के किसी सदस्य को कैंसर हो चुका हो। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार नयी माइनर ओटी में एंडोमेट्रियल, सर्वाइकल और बायोप्सी की जा सकेगी। इसके साथ ही सर्वाइकल प्री कैंसर के निदान के लिए कोलपोस्कोपी, क्रायोथेरेपी और थर्मोब्लेशन भी किया जा सकेगा।