सम्मान से समझौता नहीं, कार्यवाही नहीं तो होगा आंदोलन

0
2267

 

Advertisement

 

लखनऊ। पीजीआई में पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में डॉक्टर द्वारा सिस्टर इंचार्ज से अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना के बाद पीजीआई की नर्सिंग स्टाफ में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। सभी ने एकमत से कहा है कि आए दिन नर्सिंग स्टाफ के साथ गलत तरीके से बातचीत और काम करने के लिए दबाव बनाया जाता रहता है। इसकी शिकायत कई बार नर्सिंग स्टाफ पीजीआई प्रशासन से कर चुका है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आज की घटना के बाद नर्सिंग स्टाफ पीजीआई निदेशक से मिलने गया था। लेकिन निदेशक आवश्यक कार्य से शासन गए हुए थे ,इसलिए उनके कोई वार्ता नहीं हो सकी। सभी नर्सों का कहना है कि निदेशक से वार्ता के साथ ही एक मांग पत्र भी दिया जाएगा ताकि कोई डॉ उनके साथ अभद्र व्यवहार ना कर सके और करने पर तत्काल कार्रवाई की जाए। नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि अगर किसी महिला नर्स के साथ कोई अभद्र व्यवहार करता है तो विशाखा कमेटी के तहत ही उस पर कार्रवाई की जाए इस घटनाक्रम में भी विशाखा कमेटी के तहत ही कार्रवाई करनी होगी। नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि अगर उनकी मांगों पर और उनके सम्मान का ध्यान नहीं रखा गया तो मजबूरी में आंदोलन करने को मजबूर होंगी।

Previous articleKGMU: Kidney transplant specialist resigns
Next articleडॉ. ए के सिंह को लोहिया संस्थान निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here