लखनऊ। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, लिपिको तथा कर्मचारियों के उत्पीड़न के विरोध में यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन ने सोमवार को परिवार कल्याण महानिदेशालय पर सुबह धरना देते हुए प्रदर्शन किया। शाम को धरने पर परिवार कल्याण महानिदेशक से वार्ता असफल होने के बाद रात में प्रदर्शनकारी धरने पर डटे रहे। वहीं पर अलावा जलाकर खाना खाकर ठंड में डटे रहे।
एसोसिएशन के महामंत्री ग्रिजेश पाण्डेय ने कहा कि महानिदेशालय में जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी मुख्य सचिव की निर्देशों का पालन नही कर रहे है। उन्होंने बताया कि महानिदेशालय में व्याप्त भ्रष्ट्राचार के कारण गलत तबादलों पर अभी तक कार्रवाई नहीं की गयी है। यही नही कर्मचारियों, लिपिकों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। धरने पर महामंत्री ग्रिजेश पाण्डेय ने कहा कि निदेशक प्रशासन द्वारा किये गये तबादलों की जांच करायी जाए, तो बड़ी गड़बड़ी मिलेगी। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन में लापरवाही बरत रहे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। धरने पर प्रांतीय अध्यक्ष विनोद कुमार सैनी, प्रातींय उपाध्यक्ष शत्रुध्न यादव के अलावा अन्य पदाधिकारियों ने भी सम्बोधित किया। शाम तक चली नारेबाजी व प्रदर्शन की जानकारी होने पर महानिदेशक परिवार कल्याण वार्ता करने के लिए पहुंचे आैर वार्ता में जल्द ही शासन के अधिकारियों से बात करके उनकी मांगों को रखेंगे।
इस पर प्रदर्शनकारी नहीं माने आैर मांग पूरी होने तक महानिदेशालय परिसर में ही डटे रहने का निर्णय लिया। ठंड के बाद भी प्रदर्शनकारी अलावा जलाकर खाना खाकर वही रात में बैठे थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.