थम नहीं रहा स्वाइन फ्लू, 70 नये मरीज

0
789

लखनऊ। राजधानी में बृहस्पतिवार को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के मेडिसिन विभाग में सीतापुर व अन्य जनपदों से आयी दो गर्भवती महिलाओं को भर्ती किया गया। इनमें एक गर्भवती महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 70 नये स्वाइन फ्लू के मरीज पाजिटिव आये है। राजधानी में अबतक बारह सौ मरीज पाजिटिव हो गये है। इसके अलावा बारह स्वाइन फ्लू मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

Advertisement

गैर जनपदों से संदिग्ध गर्भवती महिलाएं सीधे आकर केजीएमयू मेडिसिन विभाग में भर्ती हो रही है। यहां पर जांच में पाजिटिव आ जाता है। डाक्टरों के अनुसार अक्सर देर से आने पर इनकी हालत गंभीर भी हो जाती है। मेडिसिन विभाग में सीतापुर की गर्भवती महिला को आज भर्ती कराया गया। इसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जब कि दूसरी गर्भवती महिला की हालत स्थिर है। इसके अलावा क्वीन मेरी अस्पताल में भी गर्भवती महिलाएं लगातार भर्ती हो रही है। उधर सीएमओ कार्यालय में आयी रिपोर्ट के अनुसार 70 मरीजों में स्वाइन फ्लू पाजिटिव पाया गया है। इनमें ज्यादातर मरीज कानपुर रोड,आशियाना, गोमती नगर के अलावा राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों के है।

सीएमओ डा. जीएस बाजपेयी ने बताया कि लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीमे टेमी फ्लू की दवा मरीजों को बांट रही है। इसमें काफी संख्या में मरीज ठीक भी हो चुके है। उन्होंने बताया कि लगातार मरीजों का ध्यान रखा जा रहा है।

Previous articleदिनदहाड़े सीआरपीएफ हवलदार के घर चोरी
Next articleकेजीएमयू मेडिकोज की मौत पर शासन ने किया …..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here