लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के क्वीन मेरी अस्पताल से एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए मंिहला मरीज गायब हो गयी। यह महिला मरीज तीन दिन से गायब है आैर पुलिस भी इसको तलाश नहीं कर सकी है। परिजन भी तलाश करने के बाद वापस चले गये है। रायबरेली निवासी प्रमिला को 21 अगस्त की शाम को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन लेकर क्वीनमेरी पहुंचे। यह इमरजेंसी तक पहुंचती, उससे पहले ही डिलीवरी हो गयी आैर उसने मृत शिशु को जन्म दिया । इलाज के लिए उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। 22 अगस्त को दोपहर को जब उसकी बिस्तर पर दवा देने के लिए नर्सिंग स्टाफ पहुंचा तो वह बिस्तर पर नहीं था। कुछ देर में भी वह वापस नहीं लौटी, तो वहां पर हड़कम्प मच गया। परिजनों व सुरक्षा गार्ड ने पूरा अस्पताल का चप्पा- चप्पा तलाश कर मारा, लेकिन महिला का पता नही चला।
मेनगेट के बाहर भी चौक व आस-पास क्षेत्रों में तलाश किया गया, लेकिन कुछ पता नही चल पाया है। अस्पताल के नसिंग स्टाफ व अन्य सुरक्षा गार्डो ने अपने स्तर पर हर जगह तलाश किया, लेकिन महिला का पता नहीं चल पाया है। पहले दिन से तीन दिन हो गये, लेकिन महिला का पता नहीं चल सका। थक हार कर परिजनों ने पुलिस में महिला के गायब होने से रिपोर्ट दर्ज करा दिया है। इसके अलावा नसिंग स्टाफ व यूनिट के रेजीडेंट डाक्टरों ने भी क्वीन मेरी अस्पताल प्रशासन को लिखित रूप से शिकायत दर्ज करा दी ंहै। इस बार में केजीएमू प्रशासन का लिखित जानकारी दे दी है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.