लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में भर्ती चल रहे 3 मरीजों ने आज कोरोना को हराकर बाजी मार ली है। इन तीनों मरीजों की कोरोना की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया कर दिया गया। इन तीनों मरीजों के ठीक होने के बाद लखनऊ में कोरोना के 5 मरीज ठीक हो चुके है। इनमें चार मरीज केजीएमयू से ठीक होकर निकल चुके हैं जबकि एक मरीज पीजीआई से ठीक होकर जा चुका है।
केजीएमयू से ठीक होकर निकले 3 मरीजों में 2 मरीज महिला डॉ के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हो गए थे। उसके अलावा एक अन्य मरीज गोमती नगर निवासी विदेश यात्रा करके घर पहुंचा था लक्षण लगने पर उसकी जांच में कोरोना पॉजिटिव आया था।

इससे पहले गोमती नगर निवासी महिला डॉ केजीएमयू से ठीक हो कर अपने घर चली गई थी। एक अन्य मरीज चर्चित गायिका कनिका कपूर है जोकि पॉजिटिव आने पर पीजीआई में भर्ती कराई गई थी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.















