लखनऊ । विहिप लखनऊ पश्चिम के जिला सह मंत्री तनजीत सिंह डंग ने बताया कि कुछ समय से विश्व हिन्दू परिषद, लखनऊ को डॉक्टर शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा अतिथि शिक्षक सगीर अहमद के विरुद्ध शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें उनके द्वारा शिक्षक अनुकूल शालीन व्यवहार न करना तथा हिन्दू धर्म के छात्रों को अकारण परेशान करने जैसी कई घटनायें शामिल हैं। विश्वविद्यालय द्वारा अध्यनरत बच्चों हेतु ड्रेस निर्धारित होने के उपरांत कुछ छात्राएं बुर्का, नकाब आदि धारण कर क्लास में उपस्थित होती हैं तथा परीक्षा भी देती हैं जिससे उनकी पहचान पर प्रश्नचिन्ह लगता है कि अमुक व्यक्ति वही है या नहीं, यह सभी बच्चों की सुरक्षा संबंधी गंभीरतापूर्वक चिंतन का विषय भी है।
तनजीत सिंह डंग जिला सहमंत्री विहिप, लखनऊ पश्चिम ने बताया कि इन सभी विषयों की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए विश्व हिन्दू परिषद, लखनऊ पश्चिम द्वारा 10 दिसम्बर को कुलपति शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय को ज्ञापन दिया गया। विश्व हिंदू परिषद के जिला संगठन मंत्री समरेन्द्र प्रताप ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन तत्काल प्रभाव से हिन्दुत्व विरोधी गतिविधियों को बन्द करें तथा शिक्षक सगीर अहमद को बर्खास्त कर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें, अन्यथा उक्त विषय की गंभीरता को देखते हुए विहिप वृहद स्तर पर आंदोलन करनें हेतु बाध्य होगा जिसका सम्पूर्ण दायित्व विश्वविद्यालय का होगा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रांगण में विहिप, लखनऊ पश्चिम से समरेन्द्र -जिला संगठन मंत्री, पंकज तिवारी-जिला मंत्री, तरनजीत सिंह डंग-जिला सहमंत्री, दीपक हिन्दू-जिला बजरंग दल सहसंयोजक, शिवाजी नगर से अनुज शर्मा-बजरंग दल संयोजक, विहिप मालवीय नगर से सोनू, विवेक एवं सी. पी. मधेशीया, अभी भदौरिया, आशुतोष सिंह, ऋषभ, आशीष, आशु आदि अन्य जनों की उपस्थिति रही।












