लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बुधवार को बूथ शक्ति केंद्र संबंधित विशेष बैठक में शामिल हुए। बैठक का आयोजन यदुनाथ सान्याल वार्ड के शक्ति केंद्र विद्यानंद डिग्री कॉलेज के बूथ संख्या 232 ,233 व 235 की बैठक ऑस्कर योग केंद्र तथा शक्ति केंद्र संयोजक गणेश शंकर पवार के आवास पर रखी गई।
इसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के साथ , महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा जी, मध्य विधानसभा उपविजेता रजनीश गुप्ता , मंडल अध्यक्ष हिमांशु सोनकर , यदुनाथ सान्याल वार्ड के पूर्व पार्षद विनोद सिंघल उपस्थित थे।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है और उन्हें इन योजनाओं के लाभ को दिलाना है ,ताकि गरीब से लेकर मध्यमवर्गीय तबका स्वस्थ और खुशहाल रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में प्रदेश सरकार ने मुफ्त राशन के साथ ही स्वास्थ्य का ध्यान भी विशेष तौर पर रखा है । सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा के संसाधन मौजूद हैं और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भी मौजूद है, जहां पर निशुल्क इलाज किया जाता है। महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को जन जन तक पहुंचना है और उनकी समस्याओं का निराकरण के लिए तत्पर रहना है। शक्ति केंद्र के संयोजक गणेश शंकर पवार इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान करके सम्मानित किया। इस अवसर पर ऑस्कर योग केंद्र की योग प्रशिक्षिका सुमन पवार ने बताया केंद्र सरकार की योग कार्यक्रम को महिलाओं से लेकर सभी वर्गों में पहुंचाने के लिए उनका केंद्र सक्रिय है। ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य लाभ योग से ले सकें इस अवसर पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। सावित्री, प्रियंका मनोज मिश्रा ,हरिनारायण साहू, वीरेंद्र अवस्थी ,संतोष मिश्रा, के के त्रिवेदी ,धर्मेंद्र सिंह ,अंकित उपाध्याय, आयुष कनौजिया, आशीष अवस्थी, रचित दुबे, वासु सक्सेना आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।