लखनऊ। गोमती नगर के डा. राम मनोहर लोंिहया अस्पताल में बाराबंकी निवासी एक मरीज की स्वाइन फ्लू से मौत हो गयी। यह मौत दो दिन पहले हुई है, इसकी रिपोर्ट आज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आज घोषणा की है। लखनऊ में एक सहित अब तक प्रदेश में 15 दिनों में चार मौत स्वाइन फ्लू से हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को लगभग 12 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इनमें तीन मरीज पीजीआई कैम्पस के है। इनमें देर शाम तक नौ मरीजों को टेमी फ्लू की दवा पहुंचायी जा चुकी है।
इसके अलावा दस मरीज ऐसे है जिनमें स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है, लेकिन यह सब लखनऊ के आस-पास जनपदों में रहने वाले है। राजधानी में अब तक स्वाइन फ्लू के मरीजों का आकड़ां 78 हो चुका है।
बताया जाता है कि गोमती नगर के डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में बाराबंकी निवासी मरीजों को तेज बुखार को भर्ती कराया गया था। मरीज को जांच में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी। एक दिन पहले मरीज की मौत हो गयी। सीएमओ डा. बाजपेयी ने बाराबंकी सीएमओ को रिपोर्ट भेज दी है। अब तक शहर में एक मरीज सरोजनी नगर क्षेत्र के मरीज की मौत हो चुकी है। इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश, कानपुर व उन्नाव के मरीज के मौत इलाज के दौरान हो चुकी है। इसके अलावा राजधानी में आज स्वाइन फ्लू के बारह मरीजों की पुष्टि हुई है।
इनमें बताया जाता है कि तीन मरीज पीजीआई कैम्पस के ही है। इसके अलावा गोमती नगर, जानकीपुरम सहित आशियाना, एलडीए कालोनी क्षेत्र के है। सीएमओ डा. बाजपेयी ने बताया कि देर शाम तक नौ मरीजों से मुलाकात करके रैपिड रिपांस टीम ने टेमी फ्लू की दवा उनकों व परिजनों को दे दी थी। इसके अलावा रिपोर्ट के अनुसार दस मरीज के आस-पास जनपदों के है।