स्वाइन फ्लू की एक आैर में पुष्टि

0
810

लखनऊ । राजधानी में स्वाइन फ्लू का एक आैर मरीज की पुष्टि हुई है। स्वाइन फ्लू का यह मरीज स्वाइन फ्लू से मरे मृतक का मित्र बताया जाता है। अब राजधानी में स्वाइन फ्लू से एक मौत के अलावा चार मरीज मिल चुके है। स्वास्थ्य विभाग का तर्क है कि स्वाइन फ्लू दिल्ली गये कुछ लोगों में से एक को स्वाइन फ्लू एच वन एन वन का संक्रमण हुआ था आैर उसके संक्रमण से ही अन्य दो लोग चपेट में आ गये है।

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग का तर्क है कि राजधानी के सात -आठ लोगों का दल दिल्ली एक कार्यक्रम को कवर करने के लिए गया था। वहां से लौटने के बाद सरोजनी नगर के चुंगी निवासी सुरेद्र कुमार की हालत बिगड़ने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। निजी अस्पताल में ही उनकी मौत हो गयी। मौत के बाद नमूना का रिपोर्ट आने पर उन्हें स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी। इनसे परिवार के एक व्यक्ति को भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। सीएमओ की जांच टीम के अनुसार मृतक के एक अन्य मित्र को भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इस मरीज को दवा दे दिया गया है आैर सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। टीम का कहना है कि दिल्ली गये दल के अन्य लोगों से भी बातचीत की गयी।

वह सभी अपने में कोल्ड या अन्य कोई लक्षण नहीं बता रहे है। वह सभी ठीक है। सीएमओ डा. जीएस बाजपेयी का कहना है कि कही न कही से संक्रमण तो हुआ है लेकिन उनकी टीम ने इसको फैलने से रोकने की कोशिश कर रही है कि इन लोगों से अन्य किसी को न हो पाये। बताते चले कि स्वाइन फ्लू से एक मरीज की मौत के बाद अब चार मरीज स्वाइन फ्लू के हो गये है।

Previous articleइस व्यवस्था में फेरबदल कर सकता है केजीएमयू
Next articleस्मैक की तस्करी में दो बहने समेत चार गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here