लखनऊ। गर्भवती महिलाओं में स्वाइन फ्लू के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए क्वीन मेरी अस्पताल संवेदनशील होता जा रहा है। क्वीन मेरी अस्पताल प्रशासन ने किसी भी संदिग्ध महिला की जांच में पुष्टि करने की हिदायत दी गयी है। इसके साथ ही सर्तकता बरतने के निर्देश भी दिये गये है।
गर्भवती महिलाएं भी स्वाइन फ्लू के संक्रमण में तेजी से आ रही है। क्वीन मेरी अस्पताल में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से महिलाएं इलाज कराने के लिए आती है। यहां पर काफी संख्या में जूनियर व अन्य डाक्टर भी स्वाइन फ्लू की चपेट में आ चुके है। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं के भी चपेट में आने से अस्पताल प्रशासन ने विशेष निर्देश दिये है। अस्पताल में स्वाइन फ्लू वार्ड अलग बना दिया गया है। निर्देश दिया गया है कि अगर किसी भी महिला में स्वाइन फ्लू के लक्षण लगते है तो पहले इस वार्ड में भर्ती किया या फिर मेडिसिन विभाग में भेज कर जांच करायी जाए।
जांच के आधार पर ही आगे का लाइन आफ ट्रीटमेंट शुरु होगा। विशेषज्ञ बताते है कि गर्भवती महिला को अगर स्वाइन फ्लू होता तो उसे टेमी फ्लू खाने से कोई दिक्कत नही ं होगा। उनका कहना है कि स्वाइन फ्लू के लक्षण लगने पर खुद न इलाज करके विशेषज्ञ से ही इलाज कराये।