लखनऊ। राजधानी में गैर जनपदों के इलाज करा रहे दो मरीजों की मौत बीते 24 घंटे में हो गयी। इनमें हरदोई निवासी एक तीन वर्षीय बच्चा की मौत किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हो गयी,जबकि दूसरा मरीज बाराबंकी निवासी 48 वर्षीय महिला है, जिसका इलाज चौक के निजी अस्पताल में चल रहा था। वही 24 घंटे में लगभग 99 मरीज स्वाइन फ्लू के पाजिटिव आये है। राजधानी में अब तक लगभग 1800 स्वाइन फ्लू पाजिटिव आ चुके है।
जानकारी के अनुसार गैर जनपदों से आने वाले स्वाइन फ्लू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इनमें ज्यादातर मरीज सरकारी कम निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे है। शनिवार को हरदोई से स्वाइन फ्लू पाजिटिव तीन वर्षीय बच्चे की केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गयी। बच्चे को गंभीर हालत में लाया गया था। वही दूसरी मौत बाराबंकी निवासी 48 वर्षीय महिला की मौत चौक स्थित निजी अस्पताल में हो गयी। इस मरीज को स्वाइन फ्लू पाजिटिव आया था। दूसरी ओर शनिवार व रविवार की दोनों रिपोर्ट मिलाकर स्वाइन फ्लू पाजिटिव वाले मरीजों की संख्या 99 हो गयी है।
हालंाकि शनिवार को 76 मरीज स्वाइन फ्लू के थे आैर रविवार को मात्र 22 मरीजों में स्वाइन फ्लू पाजिटिव मिला है। सीएमओ डा. जीएस बाजपेयी ने बताया कि अवकाश को भी टेमी फ्लू दवा मरीजों को घर जाकर बांटी जा रही है। निजी अस्पतालों को सख्त हिदायत दी गयी है कि वह सभी स्वाइन फ्लू मरीजों की जानकारी दें आैर उनकी जांच संदिग्ध होने पर केजीएमयू या पीजीआई में कराये।















