लखनऊ। छात्रा का यौनशोषण के आरोप में गिरफ्तार किए गये पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानन्द को चौथे दिन सीने में दर्द की शिकायत पर सोमवार को दोपहर लगभग बारह बजे संजय गांधी पीजीआई लाया गया। यहां पर कार्डियक एनआईसीयू में रख कर शारीरिक परीक्षण किया जा रहा है। स्वामी चिन्मयानंद को सीने में दर्द की शिकायत होने पर शाहजहांपुर से कोरोनरी एंजियोग्राफी की सलाह के साथ भेजा गया है। पीजीआई में ह्मदय रोग विभाग के प्रमुख प्रो पीके गोयल की देख रेख में इलाज किया जा रहा है। जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर इलाज तय होगा। हांलाकि पीजीआई प्रशासन के अनुसार आज उनकी एंजियोग्राफी की गयी, जिसमें कोई ब्लाकेज नहीं निकला है।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानन्द को पीजीआई के कार्डियक विभाग में भर्ती किया गया। यहां पर प्राथमिक जांच करने के बाद लक्षणों के आधार पर एनआईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। इसके साथ ही विशेषज्ञ एंजियोग्राफी की तैयारी में लग गये। एनआईसीयू में भर्ती कर प्राथमिक जांच करने के बाद शाम तीन बजे के करीब कैथ लैब में शिफ्ट किया गया। प्रो.पीके गोयल ने स्वामी चिन्मयानन्द की एंजियोग्राफी करने के बाद जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल हार्ट में ऐसी ब्लाकेज नहीं निकली, जिसके लिए स्टेंट लगाया जाए।
बतायी जा रही कार्डियक दिक्कतों को दवा से नियंत्रित किया जा रहा है। प्रो. गोयल ने बताया कि इन्हें डायबटीज की दिक्कत लंबे समय से रही है, इसलिए थोड़ा शुगर कंट्रोल करने के साथ हार्ट की दवाएं शुरू करने के बाद स्टेबिल कंडीशन होने पर ही छुट्टी दी जाएगी। माना जा रहा है कल या परसो तक डिचार्ज किया जा सकता है। आज उनका हालचाल लेने वालो मे पूर्व एम. एल. सी. जयेश प्रसाद पहुंचे। यहां पर उन्हें बेड नं 14 में भर्ती किया गया है। उनको मिलने के लिए अनुमति इंस्पेक्टर ने दी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.