लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के आर्थोपैडिक विभाग द्वारा आयोजित कान्क्लेव-2018 की शनिवार से शुरूआत होने जा रही है। दो दिन आयोजित इस कार्यक्रम में नेपाल सहित 200 से अधिक अस्थिरोग विशेषज्ञ दूरबीन विधि से जोड़ों की सर्जरी सीखेंगे। इतना ही नहीं देशभर के जाने माने आर्थोस्कोपिक सर्जन अपने अनुभवों का आदान-प्रदान करेंगे। इस पूरे कार्यक्रम को केजीएमयू के आर्थोपैडिक रोग विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसके ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.जी.के.सिंह होंगे।
आर्थोस्कोपी विशेषज्ञ तथा स्पोर्टस मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. आशीष कुमार ने दी। डा. कुमार आयेाजक सचिव भी हैं। उन्होंने बताया कि आर्थोस्कोपी से जल्द ठीक होने के कारण इसका चलन तेजी से बढ़ रहा है। इससे बेहतर सर्जरी करने की तकनीक को आर्थोसर्जन सीखना चाहते है। उन्होंने बताया कि पैर में हड्डी के अलावा मांसपेशियां भी टूट जाती है, तो इसकी सर्जरी करने के लिए यह तकनीक कारगर है। स्पोर्टस इंजरी में कम समय में खिलाड़ियों को यह सर्जरी ठीक कर देती है।
उन्होंने बताया कि कान्क्लेव के पहले दिन 10 से अधिक ऑपरेशन किये जाने हैं। जिसका सजीव प्रसारण कन्वेंशन में हो रहे कार्यक्रम में दिखाया जायेगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.












