लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में होने वाली आये दिन होने वाली मारपीट व बवाल की रोकथाम के लिए आज कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम एसएसपी कलानिधि से मुलाकात कर वार्ता की। वार्ता में लॉरी कार्डियोलॉजी विभाग में पुलिस चौकी, क्यूआर टीम तथा यातायात पुलिस की तैनाती करने का आश्वासन दिया गया।
शनिवार को लॉरी कार्डियोलॉजी विभाग में मारपीट की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केजीएमयू प्रशासन परेशान हो गया। आज रविवार को विशेष रूप से कुलपति प्रो. एमएलबी भट् के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एस एन शंखवार, प्राक्टर डा. आरएएस कुशवाहा व केजीएमयू प्रवक्ता डा. संदीप तिवारी के एसएसपी कार्यालय पहुंचे।
यहां पर एसएसपी कलानिधि से उन्होंने केजीएमयू में ट्रामा सेंटर व अन्य विभागों में आये दिन होने वाली मारपीट की घटनाओं पर नियंत्रण के उपाय पर चर्चा की। केजीएमयू प्रवक्ता डा. संदीप तिवारी ने बताया कि लॉरी कार्डियोलॉजी में पुलिस चौकी बनाने के साथ ही ट्रामा सेंटर व लॉरी के लिए एक संयुक्त क्यूआर टीम गठन का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि ज्यादातर इन्हीं दोनों जगहों पर आये दिन तीमारदार अाक्रोशित हो जाते है आैर बवाल काट देते है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी चाक चौंबद किये जा रहे है ताकि जांच के वक्त पारदर्शिता बरती जा सके कि गलती कहां आैर किसकी थी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.