सनी लियोनी इस फिल्म में करेगी लीड रोल

0
811

डेस्क। बॉलीवुड की हॉट बेबी डॉल सनी लियोनी अब दक्षिण भारतीय फिल्म में लीड भूमिका निभाने जा रही है। इससे वह बेहद खुश है। बताते चले कि लियोनी ने कुछ समय पहले दक्षिण भारत की कुछ फिल्मों में कैमियो किया है, लेकिन वह इस बार दक्षिण भारत की फिल्म में लीड भूमिका निभाने जा रही है। सनी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने फिल्म करने की बात कही है। यह फिल्म पीरियड वॉर फिल्म है, जो तेलुगु के अलावा तमिल, मलयालम और हिंदी में बनायी जा रही है। फिल्म में तलवारबाजी और घुड़सवारी करने को लेकर बेहद खुश है।

उन्होंने जारी वीडियो में कहा ,”मैं इस पीरियड फिल्म को साइन करके बहुत अच्छा लग रहा है। मैं शुरू से ही कुछ ऐसा ही करना चाहती थी, जिसमें युद्ध कौशल, तलवारबाजी और फ़ाइटिंग हो तो सामान्य तौर पर मुझे कुछ अलग करने का मौक़ा मिलेगा। यह मेरी पूरी तरह से पहली साउथ इंडियन फिल्म है, सिर्फ एक गाना नहीं। इस फिल्म में मेरा काफी दमदार है आैर यह ऐसा रोल है, जो कोई भी औरत निभाना चाहेगी।

Advertisement
Previous articleकिडनी स्टोन निकालना सीखा इस तकनीक से
Next articleनौकरी से निकालने की चेतावनी, हो गया हंगामा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here