लखनऊ। आशियाना इलाके में हुई सुनील हत्याकांड में शामिल एक और हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हत्यारोपी ने अपनी बहन के साथ मिलकर सुनील की गला रेंतकर हत्या की थी और शव बगल में खाली पड़े प्लाट में छत से फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया है।
थाना प्रभारी आशियाना ने बताया कि आरोपी को सोमवार रात्रि इलाके में स्थित पावर हाउस चैराहे के पास से गिर तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कानपुर बारा सिरोही निवासी मनीष राठौर बताया है। थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपी ने कबूला है कि सुनील ने उसकी व अन्य तीन लोगों की नौकरी लगवाने के लिए 9 लाख बतौर घूस ले रखी थी, कई माह बीत जाने के बावजूद भी उसकी नौकरी नहीं लगी थी।
शुक्रवार रात्रि शराब के नशे में धुत सुनील उसकी बहन नेहा की अस्मत से खिलवाड़ करने की कोशिश कर रहा था। जिसके चलते उसने व बहन नेहा ने सुनील की गला रेंतकर हत्या कर दी थी और शव बगल में खाली पड़े प्लाट में फेंक दिया था। थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपी की निशानदेही पर मृतक सुनील का मोबाइल फोन खाली पड़े प्लाट से बरामद किया है। आरोपी से अन्य जानकारियां हांसिल करने के बाद पुलिस ने उसे जेल रवाना किया है। पुलिस ने हत्यारोपी की बहन नेहा को पूर्व में गिर तार कर चुकी है।
यह था मामला
बताते चले कि आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर- एच स्थित संगम बिहार कालोनी के मकान सं या-22 के बगल में स्थित खाली पड़े प्लाट में शनिवार की सुबह लगभग 30 वर्षीय युवक का शव मिला था। मृतक के हांथ प्लास्टिक के पाइप से और पैर दुपट्टे से बंधे थे। शव साड़ी से लिपटा हुआ था। मृतक की शिना त मूल रूप से आजमगढ़ निवासी सुनील मौर्या के रूप में उसकी पत्नी पुष्पा ने की थी। उसने बताया कि तीन दिन पहले उसका पति किसी काम से घर से निकला था। मृतक खनन का काम करता था। सुनील की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई थी।
थाना प्रभारी आशियाना ने बताया मृतक सुनील व हत्यारोपी नेहा के पति संजीव की आपस मे दोस्ती थी। नेहा का अपने पति संजीव से संबंध विच्छेद के समय उसकी सुनील से करीबियों बढ़ गयी थी। इस बीच दोनों में संबंध बन गए और नेहा सेक्टर एच के जिस 23 न बर मकान में किराए पर रहती थी उस मकान में सुनील का आना जाना हो गया। इस दौरान सुनील ने नेहा के भाई व अन्य तीन लोगों से 9 लाख रुपये नौकरी दिलवाने के नाम पर ले लिए थे।















