लखनऊ। लॉक डाउन में बलरामपुर अस्पताल ने मरीजो की सुविधा के लिए 6 विभाग के डॉक्टर के नंबर जारी कर दिये है। इन विभागों के डाक्टर डॉक्टर सुबह 8 से 2 बजे तक मरीजो को फ़ोन पर ही परामर्श देंगे। मरीज की हालत गंभीर होने पर अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचने का परामर्श दिया जाएगा। यह इस लिए हो रहा है कि अस्पताल में मरीजों की भीड़ को कम किया जा सके।
लॉक डाउन होने बाद मरीजों की सुविधा के लिए बलरामपुर अस्पताल ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए छह विभाग के डॉक्टरों के नंबर जारी कर किये है। इसमें मरीज काल करके अपनी बीमारी के बारे परामर्श और दवा लिखवा संकेंगे, जिन मरीजों की हालत गंभीर होगी उन्हें अस्पताल बुलाया जाएगा। कार्डियक, मेडिसिन, बाल रोग विभाग, सर्जरी, चेस्ट रोग विभाग के डॉक्टर के नंबर जारी हुए है। अस्पताल निर्देसक डॉ राजीव लोचन का कहना है कॅरोना को लेकर ये व्यवस्था की गई है। मरीज और तीमारदार ओपीडी के वक़्त फोन करके सलाह ले सकेंगे।
बलरमपुर अस्पताल ने जारी किया 6 महत्वपूर्ण विभागों का नंबर
यह हैं विभाग और नंबर –
जनसंपर्क- 8303707818, 9628197620
कॉर्डियक विभाग – 8303707763
चेस्ट रोग- 8303707732
मेडिसिन/फिजीशियन- 8303707736
नेफ्रोलॉजी/गुर्दा रोग- 8303707783
बालरोग- 8303707737
सर्जरी विभाग – 8303707768
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.