सोनम गुप्ता का बड़ा खुलासा, करना चाहती है राज महाजन से शादी, देखिये विडियो

0
1646

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक सब्जेक्ट काफी ट्रोल कर रहा है, जिस पर लिखा है “ सोनम गुप्ता बेवफा है ”. हम लाये हैं आपके लिए ब्रेकिंग न्यूज़. जी हाँ! हमें मिली हैं सोनम गुप्ता. चौंकाने वाली बात है सोनम गुप्ता ने यहाँ कई बातों पर से पर्दा खोला है. लेकिन उसमें से सबसे ज्यादा जो बात चौंकाती है वो यह है कि सोनम गुप्ता अपने ऊपर लगे सभी बेवफाई के दावों} को गलत बताते हुए संगीतकार राज महाजन से ब्याह रचाना चाहती हैं.

सोनम गुप्ता ने कहा, “अगर वो मुझे (राज महाजन) शादी के लिए प्रपोज करेंगे तो मैं बिना सोचे समझे हाँ कर दूंगी. उनसे शादी के लिए मैं अपने परिवार से भी नहीं पूछूंगी”.

Advertisement

 

जहाँ हर तरफ यही चर्चा है कि सोनम गुप्ता बेवफा है. वहां अगर राज महाजन उसकी बेवफाई को नकार दें तो इससे बड़ी बात और क्या होगी. आपको बता दें राज महाजन ही वो शख्स हैं जिन्होंने सोनम गुप्ता पर गाना बनाया. गाने के बोल हैं “सोनम गुप्ता बेवफा नहीं है”. इसी गाने को सुनकर सोनम ने उनसे शादी की इच्छा जता दी. गाने के विडियो को आप निम्न लिंक पर देख सकते हैं.

Previous articleडायबिटीज मरीज निःशुल्क करा सकते है आंखों की जांच
Next articleफ्रेशर पार्टी में जमकर थिरके मेडिकोज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here