सोशल मीडिया छोड़ने पर विचार कर रहे हैं पीएम मोदी

0
684

न्यूज। पीएम नरेन्द्र मोदी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है,ं लेकिन सोमवार को उन्होंने अचानक इससे किनारा करने के संकेत दे दिया। इससे सब हैरत में है। बताते चले कि पीएम मोदी के ट््िवटर पर पांच करोड़ तैतीस लाख और फेसबुक पर चार करोड़ सैतालीस लाख फॉलोअर्स हैं। यूट््यूब पर उनके 45 लाख सब्सक्राइबर हैंं।

Advertisement

पीएम मोदी ने आज ट््वीट कर कहा कि वह सोशल मीडिया छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं। उन्होंने कहा ”इस रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, ट््िवटर, इंस्टाग्राम और यूट््यूब को छोड़ने की सोच रहा हूं। इस बारे में आप सभी को आगे जानकारी दी जाएगी।

प्रधानमंत्री के इस ट््वीट ने सबको हैरान कर दिया है क्योंकि फेसबुक और ट््िवटर बड़ी संख्या में उनके काफी फॉलोअर्स है। श्री मोदी के ट््िवटर पर पांच करोड़ तैतीस लाख और फेसबुक पर चार करोड़ सैतालीस लाख फॉलोअर्स हैं। यूट््यूब पर उनके 45 लाख सब्सक्राइबर हैंं। ट््िवटर पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद सबसे अधिक फॉलोअर्स श्री मोदी के हैं।

Previous articleपोषण पखवाड़े की थीम होगी पुरुष सहभागिता
Next articleकोरोना: शहर में 24 घंटे में तीन संदिग्ध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here