love jihad के प्रति सर्तक रहे बहनें : मुद्रा

0
463

Advertisement

लखनऊ । विश्व हिंदू परिषद लखनऊ पश्चिम शिवाजी नगर प्रखंड स्थित राजेंद्र नगर में *दुर्गा अष्टमी* का कार्यक्रम मनाया गया उसने प्रांत संयोजिका दुर्गा वाहिनी मुद्रा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

मुद्रा ने नारी अबला नहीं सबला है विषय पर कहा आज की नारी हर परिस्थित में अन्याय के विरुद्ध महिषासुर मर्दनी मां दुर्गा की तरह संघर्ष करने के लिए तैयार है तथा लव जिहाद जैसे विषयों पर भी दुर्गा वाहिनी बहनों को सचेत किया ।

गणेश शंकर पवार प्रचार प्रसार प्रमुख ने बताया कार्यक्रम का संचालन जिला मातृ शक्ति सह संयोजिका अरुणा ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला दुर्गावाहिनी संयोजिका बबिता जिला संस्कृति वेद विद्यालय प्रमुख सुनीता एवं जिला मातृ शक्ति सह संयोजिका सरोज एवं अधिक संख्या में बहने व विभाग मंत्री योगेश, जिला कार्यकारिणी लखनऊ पश्चिम की उपस्थिति रही।

Previous articleसाथियों पर FIR दर्ज होने से रेजीडेण्ट डाक्टरों का OPD ठप करा प्रदर्शन
Next articleप्रदेश की पहली साइबर नाइफ रेडियोथेरेपी मशीन लगेगी कैंसर संस्थान में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here