सिरफिरे ने किशोरी के काटे हाथ, डॉक्टरों ने जोड़ दिया

0
1003

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के डाक्टरों ने लखीमपुर से आयी बारह वर्षीय किशोरी के एक पूरी तरह से कटे हाथ को प्रत्यारोपित करने में सफलता प्राप्त की है,जबकि दूसरा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हाथ के स्नायुतंत्र को जोड़ कर नया जीवन दिया गया है। प्लास्टिक सर्जन डा. ब्राजेश के नेतृत्व में करीब ग्यारह घंटे तक चली प्लास्टिक सर्जरी के बाद किशोरी की हालत बेहतर है। डाक्टरों के अनुसार किशोरी के सिर में भी गंभीर चोंट व गहरे घाव है। किशोरी की हालत को देखते हुए उसे आईसीयू में शिफ्ट किया जा सकता है। उधर शाम को परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने केजीएमयू पहुंच कर किशोरी का हालचाल लिया आैर उसके परिजनों से बात चीत करके मदद आश्वासन दिया।

Advertisement

बताते चले कि लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र में सिरफिरे ने दिनदहाड़े एक किशोरी पर तलवार से हमला करके उसका हाथ हथेली से अलग कर दिया थे। इतने में मन भरने पर दूसरा प्रहार करते हुए उसके सिर में चोट लगते हुए दूसरा हाथ भी बुरी तरह जख्मी हो गया था। यह मामला छेड़ छाड़ का बताया जा रहा था। किशोरी लगातार विरोध कर रही थी, जिससे झल्लाएं युवक से घटना अंजाम दे दिया था। यह घटना दोपहर तीन बजे के आस-पास हुई थी। स्थानीय डाक्टरों ने तत्काल आैपचारिक इलाज करते हुए किशोरी को केजीएमयू के लिए रेफर कर दिया था। किशोरी केजीएमयू के ट्रामा सेंटर रात में करीब नौ बजकर 15 मिनट पर भर्ती ंहुई थी।

जहां पर डाक्टरों ने किशोरी की हालत को देखते हुए प्लास्टिक सर्जरी के आपरेशन थियेटर भेज दिया था। यहां पर मौजूद डा. ब्राजेश के नेतृत्व में ट्रामा यूनिट के न्यूरो सर्जन व एनेस्थिसिया के डा. रिचा वर्मा, डा. नेहा गुप्ता ने सहयोग दिया। डा. ब्राजेश ने बताया कि किशोरी का बायां हाथ कलाई के पास पूरी तरह से अलग हो गया था। तथा दाहिना हाथ कोहनी के पास से गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त था, जो कि प्लेक्सन टेंडन इंजरी, हथेली के मध्य भाग के साथ तीसरी, चौथी तथा पांचवी ऊंगली क्षतिग्रस्त हो गयी थी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही हाथ की नसें स्नायुतंत्र भी क्षतिग्रस्त था। मरीज के सिर पर भी गंभीर चोंटे तथा गहरे घाव थे।

प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डा. एके सिंह ने बताया कि रात 10.30 बजे शुरु हुई सर्जारी करीब ग्यारह घंटे तक चली। स्नायुतंत्र तथा हाथ के नसों को माइक्रोस्कोप से सर्जरी करके जोड़ा गया। न्यूरो सर्जन उसके सिर में लगी चोटों का इलाज कर रहे है। उन्होंने बताया कि देर रात उसकी स्थिति को देखते हुए आईसीयू में शिफ्ट किया जा सकता है। उधर देर शाम को परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने पहुंच कर परिजनों से बात करके मदद का आश्वासन दिया।

Previous articleकेजीएमयू में हो रही रैगिंग ….
Next articleदिनदहाड़े सीआरपीएफ हवलदार के घर चोरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here